टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा बेहद सतर्क रहते हैं। इतनी ही नहीं वो अपने खान-पान का भी विशेष ख्याल रखते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वर्कआउट करते दिख रहे हैं। विराट कोहली ने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है- हार्ड वर्क करना कभी मत छोड़ो…
विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 192 वनडे मैचों में 31 बार नाबाद रहते हुए 91.21 की स्ट्राइक के साथ 8346 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 44 अर्धशतक समेत 28 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 60 मैचों की 101 पारियों में कोहली 54.68 की स्ट्राइक के साथ 4658 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 49 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1749 रन बनाए हैं।
Never stop working hard. Make everyday count! pic.twitter.com/EVYp2mx6L2
— Virat Kohli (@imVkohli) August 28, 2017
श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन वनडे जीत सीरीज कब्जाने के बाद टीम इंडिया का मनोबल इस वक्त काफी ऊंचा है। कप्तान कोहली और उनकी टीम काफी जोश में है। वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हौसले पस्त हैं। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने सीरीज जीतने की हैट्रिक भी लगा दी है। बता दें कि 2016 से लेकर अब तक विराट कोहली की कप्तानी में भारत लगातार पिछली 10 सीरीज (टेस्ट और वनडे मिलाकर) जीती हैं।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2016 से लेकर अब तक लगातार 7 टेस्ट सीरीज और 3 वनडे सीरीज अपने नाम की है। कोहली को वनडे टीम की कमान 2017 में सौंपी गई थी। मतलब इस वक्त वह भारत के फुलटाइम कैप्टन बने। तब से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-1 और श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती अब पांच वनडे मैचों की सीरीज में तीसरा मैच जीत कोहली बतौर फुलटाइम कप्तान हैट्रिक लगा चुके हैं।
