रविवार को ब्रिटेन के मैंचेस्टर में खेले गए भारत-पाकिस्तान का मैच देखने कई हस्तियां पहुंची हुई थीं। इस मैच का लुत्फ उठाने और टीम इंडिया के चियरअप करने बॉलिवुड अभिनेता और मशहूर क्रिकेटर रहे मरहूम नवाब मंसूर पटौदी के बेटे सैफ अली खान भी पहुंचे हुए थे। सैफ अली खान ने अपनी बेटी के साथ भारत की शानदार जीत का लुत्फ उठाया। लेकिन, इस दौरान वह पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए। स्टेडियम में जाते वक्त एक पाकिस्तान फैन ने सैफ अली खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जब सैफ अपनी बेटी के साथ स्टेडियम में जा रहे थे, तभी पाकिस्तानी फैन्स ने उनका वीडियो बनाकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अपनी बेटी के साथ ट्रोल की बातों पर ध्यान दिए बगैर तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन, ट्रोल लगातार वीडियों में सैफ की फिल्मों के सहारे उन पर तंज कस रहा है। भारतीय टीम को सपोर्ट करने आए सैफ का वह खूब मजा उड़ा रहा है। ट्रोल कहता, “इन्होंने अपनी फिल्मों में हमारे (पाकिस्तान के) काफी बंदे मारे हैं। जितने जज्बे से इन्होंने अपने मुल्क का सपॉर्ट किया है ना और हमारे बंदे मारे हैं, सर थैंक्यू…।”
दरअसल, ट्रोल सैफ अली खान की उन मूवीज का हवाला दे रहा था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया। फैंटम मूवी में सैफ ने भारतीय खुफिया एजेंट का काम किया था, जिसमें उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं को मारते हुए दिखाया गया। इसी बात से खफा पाकिस्तान फैन ने उनका मजाक बनाया।