Maharashtra Premier League 2025: क्रिकेट के मैदान पर मैच के दौरान हम सबने कई बार रन आउट देखा होगा जो काफी सामान्य लगता है, लेकिन महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल 2025) के मैच नंबर 6 के दौरान क्रिकेट फैंस को ऐसा रन आउट देखने का मौका मिला जिस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ये अनोखी घटना घटी।
विकेटकीपर की थ्रो पर आउट हुआ बल्लेबाज
इस लीग के छठे मैच के दौरान ये वाकया तब हुआ जब रायगढ़ रॉयल्स के ओपनर सिद्धेश वीर ने रामकृष्ण घोष की गेंद को लेग साइड की तरफ खेल दिया और एक जोखिम भरे सिंगल की मांग की। हालांकि वीर ने इस रन को लेने से तुरंत मना कर दिया क्योंकि उन्होंने देख लिय था कि विकेटकीपर ने तेजी से गेंद को अपने कब्जे में ले लिया है। स्ट्राइक पर खड़े वीर रन लेने के लिए आगे बढ़े, लेकिन वो तुरंत वापस आ गए तो वहीं नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हर्ष मोगावीरा क्रीज तक नहीं पहुंच पाए।
अब जैसे ही वीर रन लेने के लिए आगे बढ़े विकेटकीपर सूरज शिंदे ने थ्रो कर दिया और वो सीधे स्टंप पर जा लगा, लेकिन वीर क्रीज तक पहुंच गए थे तो उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सूरज ने जो गेंद फेंकी थी वो विकेट से टकराकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर चली गई और स्टंप से टकरा गई। अब नॉन स्ट्राइकर एंड पर खले मोगावीरा क्रीज तक नहीं पहुंच पाए थे, लिहाजा वो रन आउट हो गए। मोगावीरा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और इस तरह से आउट होकर वो हैरान थे। इस अनोखे रन आउट का वीडियो देखें।
क्रिकेट मैच के दौरान इस तरह का रन आउट काफी कम देखने को मिलता है। वैसे इस तरह से रन आउट की घटना टी20 क्रिकेट में हो चुका है। बीपीएल 2022 के एक मैच के दौरान आंद्र रसेल के साथ भी ऐसा ही हुआ था और वो भी इस तरह से रन आउट हुए थे। इस मैच के दौरान भी एक खिलाड़ी द्वारा किया गया थ्रो एक छोर पर स्टंप से टकराकर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर लगे विकेट से टकरा गई थी और रसेल आउट हो गए थे। एमसीसी लॉ 38.4 के अनुसार इस तरह से आउट होना सही है। इस नियम के मुताबिक स्टंप से टकराने के बाद गेंद जब तक रुक नहीं जाती है तब तक वह खेल में बनी रहती है जब तक कि उसे डेड घोषित ना कर दिया जाए।