पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग का रुख किया और इस सीजन में वो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के लिए खेल रहे हैं।

गुरुवार को उनकी टीम का सामना बारबाडोस रॉयल्स के साथ हुआ और इस मैच में वो जिस तरह से आउट हुए ऐसे तो कोई गली क्रिकेट में भी आउट नहीं होता होगा। यही नहीं वो जिस तरह से आउट हुए उसके बाद सब हंसते हुए नजर आए साथ ही कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए।

रिजवान के आउट होने पर सबकी हंसी छूट गई

बारबाडोस के खिलाफ इस मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले बैटिंग की जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 6 गेंदों पर सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाए। इस मैच में वो जोमेल वारिकन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिस गेंद पर रिजवान आउट हुए उसे वो स्विप करना चाहते थे, लेकिन वो चूक गए और गेंद विकेट पर जा लगी। इस दौरान रिजवान का संतुलन भी बिगड़ा गया और वह जमीन पर गिर गए। इस तरह आउट होने पर मैदान पर खिलाड़ी और यहां तक कि विपक्षी टीम के ड्रेसिंग रूम में भी हंसी फूट पड़ी।

रिजवान इस मैच में अपनी टीम के लिए रन नहीं बना पाए, लेकिन उनकी टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 12 रन से जीत मिली। इस टीम की कप्तानी जेसन होल्डर कर रहे हैं। इस मुकाबले में होल्डर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर174 रन बनाए। कायल मेयर्स ने 28 गेंद पर 42 जबकि जेसन होल्डर ने 21 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसके जवाब में रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली बारबाडोस रॉयल्स की टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। कदीम एलेन के बल्ले से 28 गेंद पर 42 रन निकले। कप्तान होल्डर ने सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट लिए।