क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर खिलाड़ी आपस में बातें करते रहते हैं। इस दौरान स्टंप के पीछे लगे माइक पर उनकी आवाजें कैद हो जाती हैं, जिसमें कई बार ऐसी भी बातें आ जाती हैं जो बेहद फनी होती हैं। हम आपको कैप्टन कूल कहलाए जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की ऐसी ही बातें सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुन आप चौंक जाएंगे। साथ ही ये भी समझ सकेंगे कि धोनी क्यों आखिर इतने कूल कहलाए जाते हैं।
मैच के दौरान कई बार प्रेशर से भरे क्षण आ जाते हैं। मगर धोनी इन पलों में भी शायद ही कभी खिलाड़ियों पर दबाव बनाते दिखे। कई बार साथी खिलाड़ियों को गलती करने पर धोनी डांटने के बजाय हल्के-फुल्के या मजाकिया अंदाज में टोकते दिखे हैं। इस वीडियो में एक जगह धोनी अपने साथी खिलाड़ी को कह रहे हैं। इसमें सबसे मजेदार वाकया तब का है जब धोनी अपने साथी खिलाड़ी को कह रहे हैं कि ओए श्री, उधर गर्लफ्रेंड नहीं है…
इसके अलावा जुलाई में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ बीते दौरे में अश्विन ने अंपायर से अपील करने के चक्कर में विपक्षी टीम के खिलाड़ी क रन आउट का मौका खो दिया था, इस पर धोनी ने कहा, ‘बॉल देखो अश्विन, कहां ध्यान है?’ इसके अलावा धोनी कप्तान विराट कोहली को DRS बर्बाद ना करने की सलाह भी देते दिखे। स्टंप माइक में सुनाई दिया’लेग स्टंप के बाहर जा रही है। रिव्यू खराब हो जाएगा और कुछ नहीं।’
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 296 वनडे मैचों में 88.07 की स्ट्राइक के साथ 9496 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 10 शतक और 64 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं बात टेस्ट की करें तो 90 मैचों में उन्होंने 16 बार नाबाद रहते हुए 4876 रन बनाए हैं। धोनी वनडे और टेस्ट को मिलाकर 529 कैच और 132 स्टंप आउट कर चुके हैं।
159 आईपीएल मैचों की 143 इनिंग में 40 बार नाबाद रहते हुए 136.75 की स्ट्राइक के साथ 3561 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक भी जड़े वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन रहा।

