CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ हुआ। इस मैच में नाइट राइडर्स को कीरोन पोलार्ड (65 रन) और कप्तान निकोलस पूरन (52 रन) की तूफानी अर्धशतकीय पारी साथ ही नाथरन एडवर्ड्स (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर 12 रन से जीत मिली।

पोलार्ड ने 8 गेंदों पर लगाए 7 छक्के, 224 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने धमाकेदार गेंदबाजी की और 38 साल की उम्र में विरोधी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रखा दी। पोलार्ड ने इस मैच में 29 गेंदों पर 8 छक्के और 2 चौकों की मदद से 65 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 224.14 का रहा। पोलार्ड ने इस मैच में अपना अर्धशतक 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

कीरोन पोलार्ड ने अपनी 65 रन की पारी के दौरान 8 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के लगाए। उन्होंने ये कमाल पहली पारी के 15वें और 16वें ओवर में किया। सेंट किट्स की तरफ से 15वां ओवर फेंकने के लिए नवियन बिदाईसी आए थे। पोलार्ड ने 15वें ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद खेली। इसमें से 5वीं गेंद छोड़कर उन्होंने तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर छक्के लगाए।

पोलार्ड ने इसके बाद 16वें ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद का सामना किया। ये ओवर फेंकने के लिए वकार सलामखेल आए थे। पोलार्ड ने फिर से 16वें ओवर की जितनी भी गेंदों का सामना किया सब पर छक्के जड़े यानी उन्होंने इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्के लगाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस तरह से पोलार्ड ने 8 गेंदों पर 7 छक्के लगाने का काम किया। उन्होंने अपनी पारी के पहले 12 गेंदों पर 13 रन बनाए, लेकिन इसके बाद 16 गेंदों पर 331.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 53 रन ठोक दिए।