भारत की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने के बाद महान सुनील गावस्कर को उनका वादा याद दिलाया है। जेमिमा रोड्रिग्स ने चार नवंबर 2025 को अपना इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने तीन वीडियो शेयर किये। पोस्ट के कैप्शन में जेमिमा रोड्रिग्स ने लिखा, ‘नमस्ते सुनील गावस्कर सर! उम्मीद है आपको अपना वादा याद होगा? मैं तैयार हूं!! आपके साथ गाने का बेसब्री से इंतजार है सर।’

सर मैं गिटार के साथ तैयार हूं: जेमिमा

वीडियो में जेमिमा कह रही हैं, ‘सुनील गावस्कर सर नमस्ते। मैंने आपका संदेश देखा था और आपने कहा था कि यदि भारत विश्व कप जीत जाता है तो हम दोनों साथ में गाना गाएंगे, तो इसलिए मैं गिटार के साथ तैयार हूं। उम्मीद है कि आप भी अपने माइक के साथ तैयार होंगे। सर आपको ढेर सारा प्यार। हर चीज के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।’

जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी पोस्ट में सुनील गावस्कर का वह वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय महिला टीम के विश्व कप जीतने पर जेमिमा के साथ गाना गाने की ख्वाहिश जाहिर की थी। जेमिमा ने इसके अलावा एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें सुनील गावस्कर और वह दोनों एक साथ गाना गाते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल जेमिमा की Instagram पोस्ट

वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन जेमिमा रोड्रिग्स की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। फैंस इस अनोखी जुगलबंदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जेमिमा की पोस्ट पर स्टार स्पोर्ट्स ने भी कमेंट किया। उसने लिखा, ‘सनी जी के साथ जूनियर जेमी, इंतजार नहीं कर सकते।’ बता दें कि महिला विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम का उत्साह वैसे ही चरम पर है और ऐसे क्यूट मोमेंट्स फैंस का दिल जीत रहे हैं।

बता दें कि 2024 बीसीसीआई पुरस्कारों के दौरान सुनील गावस्कर और जेमिमा ने ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाना परफॉर्म किया था। जेमिमा रोड्रिग्स ने गिटार बजाया था और सुनील गावस्कर ने अपनी आवाज दी थी। अब फिर वही दृश्य देखने की उम्मीद बढ़ गई है। ‘वह गिटार बजाएंगी, मैं गाऊंगा’, भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीती तो जेमिमा के साथ फिर गाना गाएंगे सुनील गावस्कर!