क्रिकेट के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी अक्सर नायाब कारनामे दिखाते रहते हैं। उनके एक्शन देखकर हर कोई दंग रह जाता है। 30 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी धोनी ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया। हुआ यूं कि भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए धोनी 53 गेंदों पर 30 रन बना चुके थे। वहीं सामने नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर अजिंक्य रहाणे 66 रन बनाकर खेल रहे थे। 40.2 ओवर में भारत 3 विकेट खोकर 153 रन बना चुका था। सामने गेंदबाज थे देवेंद्र बिशु।
बिशु ने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी। धोनी क्रीज से आगे निकले लेकिन गेंद को खुद की पहुंच से दूर देख तुरंत पैर वापस खींच लिए। ये सब सेकेंड भर के अंदर हुआ। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शाई होप के हाथों में जब तक गेंद पहुंचती उससे पहले ही धोनी सेफ जोन तक पहुंच चुके थे। धोनी की ये गजब फुर्ती देख हर कोई दंग रह गया।
Not just affecting a quick stumping, MS Dhoni does know how to get away as well. (via Sony Six) #WIvIND pic.twitter.com/BKzA1zPhAL
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 1, 2017
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला गया तीसरा एकदिवसीय मैच पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की मजबूत बल्लेबाजी को 50 ओवरों में चार विकेट पर 251 रनों से आगे नहीं जाने दिया। इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को 158 रनों पर ही समेट कर 93 रनों से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ भारत ने पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में भारत ने विंडीज को 105 रनों से हराया था। टीम इंडिया की जीत में महेंद्र सिंह धोनी (78), अंजिक्य रहाणे (72) की संघर्षपूर्ण पारियों के बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा। रहाणे और धौनी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, तो अश्विन और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लेकर विंडीज को मामूली लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।
