बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट पर भारत ने पकड़ बना ली है। दूसरे दिन पहले सत्र में भारतीय टीम 376 रन पर आउट हो गई। इसके बाद बांग्लादेश के 3 विकेट गिर गए। बांग्लादेश को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में दिया। इसके बाद अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे आकाशदीप ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट ले लिए। आकाशदीप ने जाकिर हुसैन और मोमिनुल हक के बैक टू बैक गेंद पर बोल्ड किया।
आकाशदीप ने जाकिर और मोमिनुल को एक जैसी गेंद पर आउट किया। देखकर लगा मानो एक्शन रीप्ले हो। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)ने इसका वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। लोगों ने इसे लेकर कमेंट किया कि आकाशदीप BGT यानी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टेस्ट खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है।
जाकिर आगे आकर ड्राइव खेलने में लेट हो गए
जाकिर हसन की विकेट की बात करें तो आकाशदीप राउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए। उन्होंने वाइड ऑफ द क्रीज से गेंद अंदर लाने की कोशिश की। जाकिर आगे आकर ड्राइव खेलने में लेट हो गए। बल्ले और पैड के बीच गैप से गेंद निकली और मिडिल स्टंप उखड़ गया। इस विकेट के बाद कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।
बोल्ड नहीं होते तो एलबीडब्ल्यू हो जाते मोमिनुल
मोमिनुल हक की विकेट की बात करें तो आकाशदीप ने राउंड द विकेट से अंदर की तरफ गेंद की। मोमिनुल ने डिफेंस किया। गेंद उनके पैड पर लगकर ऑफ स्टंप पर लगी। मोमिनुल डिफेंस करने में लेट हो गए थे। बोल्ड नहीं होते तो एलबीडब्ल्यू हो जाते। इस विकेट के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।