क्रिकेटर्स हमेशा ही अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। इस लिस्ट में केविन पीटरसन, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम शुमार रहता है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के एक मैच में गुजरात लॉयन्स के रवींद्र जाडेजा एक नए लुक में नजर आए थे। उन्होंने अपने नए लुक का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था। अब लगता है जाडेजा के नए लुक से एक्सपेरिमेंट का जादू चल गया है, क्योंकि टीम इंडिया के एक अन्य क्रिकेटर ने भी अपना लुक जाडेजा को देखकर चेंज कर लिया है। वह खिलाड़ी हैं अॉलराउंडर हार्दिक पांड्या। जी हां, पांड्या ने भी जाडेजा के स्टाइल में एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में पांड्या ने लिखा है, रवींद्र जाडेजा ये तुम्हारे लिए है। अब से ड्रेसिंग रूम में कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा।
यह है वीडियो में: जिस तरह जाडेजा अपनी वीडियो में अपनी दाढ़ी से नाखुश नजर आ रहे थे, वैसा ही पांड्या भी करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने कैमरे पर हाथ रख दिया और वह इसके बाद नए लुक में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने साइड के बालों को ट्रिम करा लिया है और दाढ़ी भी हटा दी है। हो सकता है आने वाले दिनों में आपको पूरी टीम इंडिया ही अलग लुक में नजर आए।
यहां देखें वीडियो ः
बता दें कि 18 अप्रैल को गुजरात लॉयन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया था। जाडेजा जो अकसर कर्ली बालों और घनी दाढ़ी में दिखते थे, वह मूछों और डकटेल बीयर्ड स्टाइल में नजर आए थे। उनका हेयरस्टाइल भी बदल गया था। कर्ली बालों की जगह उन्होंने बाल स्ट्रेट करा लिए थे। जाडेजा ने अपने नए लुक का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था, जिसमें पहले वो अपने पुराने लुक में दिखते हैं और अचानक नए स्टाइलिश लुक में आ जाते हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था-अब मैदान पर गेम को बदलने की जरूरत है और ड्रेसिंग रूम में लुक को।
यहां देखें जाडेजा का लुक:
Change the game on the field. Change the look in the dressing room. #BreakTheBeard #rajputboy #newlook #timeforchange #vivoipl #glvsrcb pic.twitter.com/iEr7i7gPIL
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 18, 2017

