दलीप ट्रॉफी 2024 में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज फेल रहे तो वहीं अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली इंडिया डी को संकट से उबारा। एक समय टीम ने 34 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर आउट हो जाएगी, लेकिन अक्षर ने जुझारू पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। 6 चौके और 6 छक्के की मदद से उन्होंने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए।

Duleep Trophy 2024 India A vs India B, India C vs India D LIVE Score: Watch Here

अक्षर पटेल ने अपना अर्धशतक मानव सुथार को लगातार 3 गेंदों पर 6,4 और 6 जड़कर पूरा किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को मजेदार लाइन के साथ शेयर किया। उसने लिखा, ” कोई बापू को बताओ टी20 वर्ल्ड कप खत्म हो गया है।”

अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शानदार पारी खेली थी

अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शानदार पारी खेली थी। वह जब क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने आए तब भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन था। उन्होंने 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 47 रन ठोके। भारत को 176 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। अक्षर की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने इसी पारी को लेकर यह पोस्ट किया।

इंडिया डी 164 पर आउट

दलीप ट्रॉफी के मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली इंडिया डी 164 पर आउट हो गई। ओपनर अथर्व तायडे 4 और यश दुबे 10 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर 9, देवदत्त पडिक्कल बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। रिकी भुई 4, श्रीकर भरत और शारांश जैन ने 13-13 रन बनाए। हर्षित राणा बगैर खाता खोले और अर्शदीप सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल के तौर पर आखिरी विकेट गिरा।