विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने तमिलनाडु को जीत के लिए 294 रन का लक्ष्य दिया। हरियाणा ने युवराज सिंह, हिमांशु राना और सुमित कुमार की मदद से 50 ओवर में 293 रन का स्कोर किया। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हरियाणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला सही नहीं साबित हुआ।

हिमांशु ने युवराज संग जोड़े 132 रन

हरियाणा के खाते में 6 ओवर में 14 रन ही जुड़े थे कि 7वें ओवर की पहली गेंद पर ओपनर अंकित कुमार टी नटराजन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद ओपनर युवराज सिंह और हिमांशु राना ने पारी संभाली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

युवराज और हिमांशु ने दूसरे विकेट के लिए 22.2 ओवर में 132 रन की साझेदारी की। युवराज 7 चौके और एक छक्के की मदद से 79 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुमित कुमार को छोड़ दें तो युवराज के पवेलियन लौटने के बाद हिमांशु को दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला, लेकिन वह क्रीज पर डटे रहे और नाबाद पवेलियन लौटे।

हिमांशु ने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 118 गेंद में नाबाद 116 रन बनाए। सुमित कुमार अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। वह 30 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी टी नटराजन ने पवेलियन की राह दिखाई। हर्षल पटेल 4 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित ने बनाए 17 रन, तेवतिया नहीं खेल पाए बड़ी पारी

हरियाणा के विकेटकीपर रोहित प्रमोद शर्मा 20 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 8 गेंद में 3 रन ही बना पाए। कप्तान अशोक मनेरिया 5 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए।

तमिलनाडु की ओर से टी नटराजन ने 10 ओवर में 79 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 67 और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मणिराम सिद्धार्थ ने 10 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 43 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। विजय शंकर और बाबा अपराजित भी खाली हाथ रहे।