टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार संयुक्त रूप से यूएई और वेस्टइंडीज में किया जाएगा। एक जून से शुरू हो रहे इस प्रतियोगिता में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी वर्नोन फिलेंडर ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में किस गेंदबाज का प्रदर्शन आईसीसी के इस टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट होगा और इसके लिए उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।

बुमराह हैं सबसे कंप्लीट गेंदबाज

फिलेंडर ने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त जसप्रीत बुमराह सबसे कंप्लीट गेंदबाज हैं और उनके पास शानदार कौशल है। उन्होंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कला सीख ली है और इसकी वजह से ही टेस्ट प्रारूप में वह बेहद सफल हो रहे हैं। पीटीआई-भाषा के हवाले से फिलेंडर ने आगे कहा कि शुरुआत में वह हर वक्त विकेट लेने वाली गेंद फेंकना चाहते थे और महंगे साबित होते थे, लेकिन अब उनके प्रदर्शन में निरंतरता है।

बुमराह होंगे टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट गेंदबाज

फिलेंडर का मानना है कि एक जून से शुरू होने वाले अगले टी20 विश्व कप में बुमराह के पास बेस्ट सीमर बनने के सभी गुण हैं। उन्होंने कहा कि यह तेज गेंदबाज नई गेंद को स्विंग करा सकता है और उनका सबसे सटीक हथियार घातक यॉर्कर है जिसके दम पर वह पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाज को चैलेंज करते हैं। बुमराह नई गेंद को स्विंग कराते हैं और बल्लेबाजों को चुनौती देते हैं। आप टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह के गेंदबाज चाहते हैं वह सब बुमराह में है और मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेट में सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बनेंगे।

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल बेहतरीन प्लेटफॉर्म

फिलेंडर ने कहा कि अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल शानदार प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसमें काफी मैच खेलने होंगे। खिलाड़ियों के थकान के मसले पर उन्होने कहा कि इसके लिए सही प्रबंधन करना जरूरी होगा। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि तेज गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेजमेंट सही तरीके से हो।