पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा के वीडियो चैट पर केएल राहुल को लेकर लाइव बहस के चैलेज को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने नमस्ते करते हुए कहा कि वह इस बहस में नहीं पड़ना चाहते। इसके बाद आमिर सोहेल का वीडियो शेयर करके पूर्व भारतीय ओपनर पर निशाना साधने लगे। वेंकटेश प्रसाद ने खराब प्रदर्शन कर रहे राहुल की लगातार आलोचना की है। वहीं आकाश चोपड़ा ने अपने YouTube चैनल पर प्रसाद पर पलटवार किया और कहा था कि किसी के खिलाफ एजेंडा नहीं चलाना चाहिए।
इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके आकाश चोपड़ा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर का रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने का पुराना ट्वीट भी शेयर किया। इसके बाद आकाश ने लाइव बहस का चैलेंज देते हुए कहा था, “वेंकी भाई, मैसेज ट्रांशलेशन में खो जा रहा है। आप यहां हैं और मैं YT पर। मैं आपको एक वीडियो चैट पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं…हम इसे लाइव कर सकते हैं। विचारों में अंतर अच्छा है… इसे ठीक से किया जाए। इसका कोई स्पॉन्सर नहीं होगा और कोई भी इससे पैसा नहीं कमाएगा। इसके लिए तैयार हूं? आपके पास मेरा नम्बर है। “
वेंकटेश प्रसाद का आकाश चोपड़ा को जवाब
इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके कहा, ” नहीं आकाश ट्रांशलेशन में कुछ भी खोया नहीं है। अपने 12 मिनट के वीडियो में आपने मुझे एजेंडा पेडलर बुलाया है क्योंकि यह आपके नरेटिव के अनुरूप नहीं है। यह बिल्कुल स्पष्ट है। मैंने इस ट्विटर थ्रेड में अपनी बात बहुत स्पष्ट कर दी है। इस पर आगे आपसे बहस नहीं करना चाहता।”
आमिर सोहेल का वीडियो शेयर करने लगे लोग
वेंकटेश प्रसाद के इस जवाब के बाद लोग आकाश चोपड़ा पर निशाना साधना शुरू किया। लोगों ने आमिर सोहेल का वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया। 1996 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच में आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को चौका लगाने के बाद स्लेज किया था। इसके बाद आमिर सोहेल को उन्होंने बोल्ड कर दिया था। लोग यह वीडियो शेयर करके लिख रहे हैं कि वेंकटेश प्रसाद को करारा जवाब देने आता है।