एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा 19 अगस्त यानी मंगलवार को की जाएगी, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बताया इस एशिया कप के लिए भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए। उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का भी चयन किया।
वरुण-गिल को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर
कैफ ने अपनी जिस टीम का चयन किया उसमें उन्होंने वरुण चक्रवर्ती और शुभमन गिल को शामिल तो जरूर किया, लेकिन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। कैफ ने अपनी इस टीम का चयन अपने यूट्यूब चैनल पर किया। उन्होंने अपनी टीम में ओपनर के रूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को चुना जबकि तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को रखा।
कैफ ने अपनी टीम में नंबर चार पर कप्तान सूर्यकुमार को रखा जबकि उन्होंने अक्षर पटेल को ही इस टीम का उप-कप्तान बनाए रखा साथ ही उन्हें बैटिंग क्रम में 5वें स्थान पर रखा। कैफ ने अपनी टीम में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर चुना। वहीं उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 8वें नंबर पर रखा जिन्हें रविंद्र जडेजा का सबसे बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है।
कैफ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जबकि स्पिनर के रूप में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के ऊपर कुलदीप यादव को तरजीह दी। कैफ ने अपनी टीम में शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज को शामिल जरूर किया, लेकिन उन्हें बेंच पर बिठा दिया।
एशिया कप 2025 के लिए मोहम्मद कैफ की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
बेंच- शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज।