वैभव सूर्यवंशी साल 2025 के सबसे ज्यादा गूगल सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। 14 वर्षीय बल्लेबाज ने लगातार पूरे साल अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। बुधवार (24 दिसंबर 2025) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में भी उनका प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तो भारतीय टीम में उन्हें लाने की मांग कर दी।
इसको लेकर थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया और कोच व सेलेक्टर से सवाल किए। शशि थरूर ने एक्स हैंडल पर कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा,”आखिरी बार 14 साल के जिस क्रिकेटर ने ऐसा खेल दिखाया था, वह सचिन तेंदुलकर थे।”
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा,”आज उन्हें (सचिन तेंदुलकर को) हम सब जानते हैं कि उन्होंने क्या किया। फिर हम किस बात का इंतजार कर रहे हैं, वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में लाने के लिए?” वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करते हुए अपनी पहचान बनाई थी।
वैभव के लिए लाजवाब 2025
वैभव सूर्यवंशी ने इस साल आईपीएल से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक हर जगह सुर्खियां बटोरी हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ही वैभव ने 190 रन की पारी खेलते हुए कोहराम मचा दिया। उन्होंने इस पारी में 36 गेंद पर ही शतक जड़ा। हालांकि, उनका रिकॉर्ड कुछ ही देर में पहले इशान किशन और फिर सकीबुल गनी ने तोड़ दिया लेकिन उनकी पारी के चर्चे हर किसी की जुबां पर थे।
वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए और दिग्गज एबी डिविलियर्स का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इस साल इससे पहले आईपीएल 2025, इंग्लैंड दौरे पर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, एशिया कप राइजिंग स्टार्स, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, अंडर 19 एशिया कप में भी शतक लगाए थे।
