जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम 28 अप्रैल 2025 को एक ऐसे नजारे का गवाह बना, जिसने क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया। राजस्थान रॉयल्स (RR) के 14 साल और 32 दिन के नन्हे सितारे वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ न केवल अपना पहला टी20 अर्धशतक जड़ा, बल्कि उसे एक अविश्वसनीय शतक में बदलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर लिया।

टी 20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

मात्र 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव ने पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह कारनामा उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए किया। इस शतक के साथ उन्होंने न केवल अपने आलोचकों को चुप कराया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है।

17 गेंदों में अर्धशतक, 35 गेंदों में शतक

वैभव की बल्लेबाजी का आलम यह था कि उन्होंने पहले तो ईशांत शर्मा के एक ओवर में 26 रन ठोककर 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक है। इसके बाद उन्होंने डेब्यूटेंट करिम जन्नक के एक ओवर में 30 रन बटोरकर तूफान मचा दिया। इस आक्रामक बल्लेबाजी का नतीजा रहा कि वैभव ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। इस मामले में वे क्रिस गेल के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए, जिनका सबसे तेज IPL शतक का रिकॉर्ड अभी भी अटूट है।

18 साल से कम उम्र में अनोखा रिकॉर्ड

वैभव का यह शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में 18 साल से कम उम्र का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना सका है। वैभव इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वे रोहित शर्मा, देवदत्त पडिक्कल और मनीष पांडे जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए, जो भारतीय किशोर उम्र में टी20 शतक बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने। हालांकि 18 साल 118 दिन के विजय जोल ने यह कारनामा किया था जो 2013 में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 63 गेंदों में 109 रन की पारी खेली थी।

डेब्यू से ही चर्चा में रहे वैभव

वैभव का यह जलवा कोई नया नहीं है। उन्होंने अपने IPL डेब्यू में ही 14 साल और 23 दिन की उम्र में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलते हुए सबसे कम उम्र में IPL में डेब्यू करने का रिकॉर्ड बनाया था। उस मैच में पहली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर को छक्का जड़कर उन्होंने अपनी निडरता का परिचय दे दिया था। पिछले साल, जब वे मात्र 13 साल के थे, तब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।