सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में बिहार की टीम का सामना गोवा से हो रहा है। इस मैच में सभी की नजरें टिकी थीं कि जब अर्जुन तेंदुलकर नई गेंद लेकर आएंगे। उनका सामना होगा 14 वर्षीय आतिशी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से। वैसा ही हुआ यह भिड़ंत काफी रोचक थी। वैभव ने अर्जुन की 10 गेंदों का सामना किया और 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
वहीं अपनी पारी में वैभव सूर्यवंशी 25 गेंद पर 46 रन बनाकर दीपराज गाउंकर का शिकार बने। वैभव ने अपनी पारी में कुल चार चौके और चार छक्के लगाए। इसमें से 10 गेंदें उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर की खेलीं। अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ वैभव ने तीन चौके, एक डबल और एक सिंगर लेते हुए 15 रन बनाए। वहीं पांच गेंदें डॉट भी खेलीं। यानी अर्जुन और वैभव के बीच की भिड़ंत रोचक थी।
कैसा रहा SMAT 2025 में वैभव का प्रदर्शन?
वैभव सूर्यवंशी अपनी पारी में अर्धशतक से चूक गए। पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे। इस टूर्नामेंट में पहले तीन मैचों में उनका बल्ला खामोश था। लेकिन पिछले मैच के बाद वह लय में दिख रहे हैं। अभी तक उनके बल्ले से पांच पारियों में 186 रन बने हैं। इसमें 108 रन की नाबाद पारी शामिल है जो पिछले मैच में आई थी।
अर्जुन तेंदुलकर के नाम 8 विकेट
अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ उन्होंने 10 गेंद पर 15 रन जरूर दिए। लेकिन इसके अलावा अपने स्पेल की 14 गेंद पर उन्होंने 17 रन ही खर्च किए। कुल 4 ओवर में अर्जुन ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। इसी के साथ अब तक वह इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। दो मैचों में उन्होंने 3-3 विकेट झटके थे।
