बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत के इस 14 वर्षीय ओपनर ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 95 गेंदों पर 171 रन ठोक दिए। वैभव ने अपनी इस पारी में 14 छक्के और 9 चौके लगाए। उनकी 180 के स्ट्राइक रेट वाली पारी के दम पर इंडिया अंडर-19 ने 6 विकेट पर 433 रन बनाए। वैभव का यह 2025 में छठा शतक था। ये सभी शतक साढ़े सात महीने अप्रैल के अंत से दिसंबर तक आए हैं। इस आंकड़े में अभी इजाफा हो सकता है क्योंकि अंडर-19 एशिया कप की अभी शुरुआत ही हुई है। वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे तक पर अपना जलवा दिखाया है।
आईपीएल में शतक
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे।
यूथ वनडे में शतक
वैभव ने आईपीएल के बाद अपना जलवा इंग्लैंड में दिखाया। इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पांचवें मैच में उन्होंने 52 गेंदों पर शतक जड़ा। वैभव ने इस मैच में 10 छक्कों और 13 चौकों के साथ 78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली।
यूथ टेस्ट में शतक
इंग्लैंड के बाद वैभव का जलवा ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रहा। आईपीएल और यूथ वनडे के बाद वैभव ने यूथ टेस्ट में शतक जड़ा। उन्होंने इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में 78 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। वैभव ने 86 गेंद पर 113 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और आठ छक्के लगाए।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में शतक
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए के लिए वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। उन्होंने 42 गेंदों पर 144 रन ठोक दिए थे। उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के लगाए।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक
वैभव सूर्यवंशी का जलाव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी देखने को मिला। बिहार के लिए खेलते हुए 14 साल के खिलाड़ी ने महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। यह उनके टी20 करियर का तीसरा शतक था।
अंडर-19 एशिया कप में शतक
वैभव सूर्यवंशी ने 12 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 95 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली। इस पारी में 14 छक्के और 9 चौके लगाए। इंडिया अंडर-19 टीम उम्मीद करेगी कि वैभव का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहे और अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी कमाल देखने को मिले।
