Ranji Trophy 2025-26: युवा तूफानी ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मेघालय के खिलाफ अपनी टीम के लिए पहली इनिंग में तूफानी पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गए। इस सीजन में बिहार ने अपना तीसरा मैच मेघालय के लिए खेला और ये ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन वैभव की बैटिंग इस मैच में बेहतरीन रही।

इस मैच में पहले दो दिन का खेल बारिश की वजह से खेला ही नहीं जा सका और जब तीसरे दिन टॉस हुआ तब बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद मेघालय ने पहली पारी में 7 विकेट पर 408 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इसके जबाव में बिहार ने 4 विकेट पर 156 रन बनाए और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।

वैभव ने लगाया फर्स्ट क्लास करियर का पहला अर्धशतक

वैभव का बिहार के लिए इस सीजन में ये तीसरा मैच था और उन्होंने इस सीजन में पहला अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की। हालांकि उनके पास शतक लगाने का मौका था, लेकिन वो इससे चूक गए और 67 गेंदों पर 93 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वैभव ने इस दौरान अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके भी लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 138.81 का रहा। वैभव का इस मैच में भी अंदाज नहीं बदला और वो रेड बॉल क्रिकेट में भी टी20 की तरह ही खेलते नजर आए। फर्स्ट क्लास करियर में ये वैभव का पहला अर्धशतक रहा साथ ही उनकी ये अब तक की सबसे बड़ी पारी भी रही।

वैभव के अलावा पहली पारी में बिहार के लिए मंगल महरौर ने 25 रन की पारी खेली जबकि बिपिन सौरव ने 15 रन बनाए। वहीं इस मैच में बिहार के खिलाफ पहली पारी में मेघालय के लिए अजय दुहान ने 129 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि स्वस्तिक छेत्री ने 94 रन बनाए। मेघालय के लिए आकाश चौधरी 60 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार की तरफ से पहली पारी में हिमांशु सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। आपको बता दें कि अब वैभव राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। ये टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा में खेला जाएगा।