India A vs Pakistan A: वैभव सूर्यवंशी इस वक्त एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इंडिया ए का दूसरा लीग मैच पाकिस्तान ए से होना है और ये मैच रविवार को शाम 8.00 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले से पहले वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं।

दरअसल ये वीडियो बीसीसीआई के द्वारा पोस्ट किया गया है जिसमें वैभव सूर्यवंशी अपनी बैटिंग साथ ही अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वैभव का ये वीडियो यूएई के खिलाफ खेली गई 144 रन की पारी के बाद बनाया गया था और उसमें वो अपनी इस तगड़ी पारी के बावजूद थोड़े मायूस से नजर आ रहे हैं।

मेरे प्रदर्शन से पिता संतुष्ट नहीं होते

वैभव इस वीडियो में सबसे पहले अपने पापा से बात करते हैं और फिर कहते हैं कि मेरे पिता मेरे प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होते, चाहे मैं 200 रन भी बना लूं, वो कहते हैं कि और 10 रन और बना सकता था, लेकिन मेरी मां मुझे बैटिंग करते हुए देखकर हमेशा खुश होती हैं चाहे मैं शतक बनाऊं या शून्य पर आउट हो जाऊं। वो बस यही कहती हैं कि अच्छा करते रहो।

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी के तरीके के बारे में भी बात की और बताया कि वह कुछ भी असाधारण करने से बचते हैं और अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ध्यान देते हैं। वैभव आगे कहते हैं कि मैं कुछ भी असाधारण करने की कोशिश नहीं करता। मैं बस बचपन से जो अभ्यास करता आया हूं जो कड़ी मेहनत करता आया हूं उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं और मैदान पर अपने खेल में उसे उतारने की कोशिश करता हूं। अगर मैं कुछ अलग करने की कोशिश करता हूँ जो मेरे खेल का हिस्सा नहीं है, तो इससे टीम को कोई फायदा नहीं होगा और व्यक्तिगत रूप से भी मुझे भी इससे कोई मदद नहीं मिलेगी। अगर मैं यूएई के खिलाफ थोड़ी देर और रुकता तो शायद मेरा स्कोर 20 या 30 रन और हो सकता था।