राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी फ्रेंचाइजी से आग्रह किया है कि उन्हें आईपीएल के अगल सीजन से पहले टीम के रिलीज कर दिया जाए। वहीं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि अगर संजू को राजस्थान टीम रिलीज कर देती है तो उन्हें सीएसके अपने साथ जोड़ सकती है, लेकिन इन सारी बातों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ अलग ही दावा किया है।

संजू को केकेआर कर सकती है साइन

आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर राजस्थान संजू को रिलीज करने का फैसला करती है तो कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें साइन करने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हो सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केकेआर को एक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान की भी जरूरत है साथ ही अगर केकेआर वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर देती है तो इस टीम के पर्स में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम सीएसके का नहीं है। केकेआर इस होड़ में सबसे आगे होनी चाहिए क्योंकि इस टीम के पास कोई भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं है और इससे इस टीम के हाथ बंधे हुए हैं। दूसरी बार अगर आपको कप्तान भी मिल जाए तो इसमें क्या बुराई है। हालांकि मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि अजिंक्य रहाणे ने अच्छी कप्तानी भी की है और रन भी बनाए हैं।

आकाश ने आगे कहा कि एक बल्लेबाजी के रूप में रहाणे या तो ओपनिंग करते हैं या फिर इस टीम की बल्लेबाजी क्रम में थोड़ी समस्या रही है। केकेआर अगर चाहे तो वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है और इससे उनके लगभग 24 करोड़ रुपये बच जाएंगे और इस रकम से वो कुछ बड़ा कर सकते हैं। आकाश ने ये भी बताया कि संजू सैमसन आखिर क्यों जाना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि जब पिछली मेगा नीलामी हुई थी तो उन्होंने जोस बटलर को जाने दिया था। मुझे लगा कि बटलर को उन्होंने इसलिए जाने दिया क्योंकि संजू अब यशस्वी के साथ ओपन करेंगे।

वैभव के आने के बाद संजू ने किया होगा टीम छोड़ने का फैसला

आकाश चोपड़ा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल के सलामी जोड़ीदार के रूप में वैभव सूर्यवंशी के सामने आने के बाद संजू ने फ्रेंचाइजी छोड़ने पर विचार करने के लिए प्रेरित किया होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिन खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज किया गया होगा उसमें संजू का बड़ा योगदान रहा होगा, लेकिन लगता है कि ऐसा नहीं था। अब वैभव सूर्यवंशी आ गए हैं और दो ओपनर पहले से ही तैयार हैं साथ ही आप ध्रुव जुरेल से भी ऊपर क्रम में बैटिंग करवाना चाह रहे हैं तो इसलिए संजू जाना चाहते हैं। अगर वो ऐसा सोच रहे हैं तो ये संभव है, लेकिन ये सिर्फ अनुमान है। मुझे नहीं पता कि संजू और राजस्थान के दिमाग में क्या चल रहा है।