वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 में बिहार के लिए पहले चरण के मुकाबले में गजब की पारी खेली थी और अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की थी। वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चौकों के साथ 190 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 226.19 का रहा।
टीम से बाहर हुए वैभव
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐसी धाकड़ पारी खेलने के बाद अब वैभव विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के इस सीजन में बिहार के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वैभव को एक ही मुकाबले के बाद इस टूर्नामेंट को छोड़ना पड़ा और इसकी वजह है एक खास अवॉर्ड जो उन्हें देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों से मिलेगा साथ ही वैभव इस अवॉर्ड को लेने के लिए पहले ही मैच के बाद दिल्ली पहुंच गए।
रोहित 155 रन की पारी खेलने के बाद दूसरे मैच में हुए धराशाई, इस गेंदबाज ने डक पर किया आउट
वैभव को इस बार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और उन्हें 26 दिसंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें ये खास अवॉर्ड देंगी। इसके अलावा वैभव इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस खास सम्मान को हासिल करने के लिए ही वैभव पहले मैच के बाद सीधे दिल्ली पहुंच गए। इसके बाद वैभव इंडिया अंडर 19 टीम के साथ जुड़ जाएंगे जो 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। वहां 4 से 9 जनवरी से बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जो अंडर 19 वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा है। वैभव अब एक्शन में 4 जनवरी को नजर आएंगे।
अभिषेक के साथ संजू को नहीं इन्हें करना चाहिए ओपन, T20 में 6 शतक लगा चुके बैटर के कोच ने कर दी मांग
आपको बता दें कि वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रन की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 59 गेंदों पर 150 रन की पारी खेली थी और एबी डिविलियर्स के सबसे तेज 150 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा था। वैभव की इस पारी के दम पर बिहार ने पहले मुकाबले में 574 रन बनाए थे और इस टीम को अरुणाचल प्रदेश पर 397 रन से बड़ी जीत मिली थी। वैभव को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
