बिहार से आया 14 साल का एक बच्चा जब आईपीएल 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में शामिल हुआ था, तब से ही फैंस समेत पूरा जगत उसे देखने को उत्सुक था। जब आईपीएल 2025 में पहली बार यह बाएं हाथ का बल्लेबाज खेलने उतरा तो हर किसी ने कहा, यह तो सच में बच्चा है, लेकिन उम्र किसी की प्रतिभा का मानक नहीं होती और इसे साबित किया वैभव सूर्यवंशी ने।

अब वैभव के सामने है नई जिम्मेदारी। वैभव अब इस छोटी सी उम्र में ही कप्तान बन गए हैं। वैभव के सामने अब विश्व कप खड़ा है और युवा कंधों पर जिम्मेदारी है देश को विश्व चैंपियन बनाने की। भारतीय टीम 15 जनवरी से अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे को चुना गया है लेकिन उनकी फिटनेस पर संशय है।

आयुष की गैरमौजूदगी में विश्व कप से ठीक पहले 3 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली यूथ वनडे सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी को भारतीय अंडर 19 टीम की कमान सौंपी गई है। आयुष के अलावा उपकप्तान विहान मल्होत्रा भी फिट नहीं हैं और वह भी साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में अगर आयुष और विहान फिट नहीं हो पाते हैं तो विश्व कप में भी वैभव ही कमान संभालते नजर आ सकते हैं।

मिचेल मार्श कप्तान, कमिंस-हेजलवुड की वापसी; टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान

वैभव सूर्यवंशी का 2025 में जलवा

वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 शानदार रहा है। आईपीएल 2025 में कदम रखते ही इस सितारे ने धूम मचा दी थी। एक से बढ़कर एक इंटरनेशनल गेंदबाजों को उन्होंने जिस प्रकार धोया और धुंआधार शतक लगाया, उसे देख पूत के पांव पालने में ही नजर आ गए थे। उसके बाद इस खिलाड़ी ने अपने नाम का सिक्का चलाना शुरू कर दिया था। फिर अंडर 19 टीम इंडिया में वैभव का चयन हुआ।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों को भी वैभव ने खूब धोया। यहां से उनका सफर थमा नहीं था बल्कि धीरे धीरे रफ्तार पकड़ना शुरू कर रहा था। इसके बाद पहली बार वैभव का प्रमोशन हुआ और वह अंडर 19 से इंडिया ए में आए और जीतेश शर्मा की कप्तानी में एशिया कप राइजिंग स्टार्स खेले। यहां भी वैभव का बल्ला चला और टी 20 में खेल दी बड़ी और तेजतर्रार शतकीय पारी।

फिर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी, अंडर 19 एशिया कप और फिर विजय हजारे ट्रॉफी हर जगह वैभव ने इतिहास रच दिया। उन्हें 2025 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। वह साल 2025 के सबसे ज्यादा गूगल सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर भी हैं। उन्हें अब टीम इंडिया में भी लाने की मांग उठने लगी है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तो गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को टैग करते हुए यह मांग भी की थी।

वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में लाने की उठी मांग, शशि थरूर ने कोच और सेलेक्टर से किया सवाल

नए साल में नई चुनौतियां

इस युवा खिलाड़ी के करियर का तो अभी यह पहला साल ही बीता है और अब नए साल में उनके आगे नई चुनौतियां होंगी। अभी तो इन युवा कंधों पर कई जिम्मेदारियां आना बाकी हैं। साल 2026 में वैभव का अब सबसे बड़ा इम्तिहान होगा बतौर कप्तान। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या अपनी बल्लेबाजी की तरह कप्तानी में भी वैभव आक्रामकता दिखा पाते हैं या नहीं।

भारतीय अंडर 19 टीम के लिए साउथ अफ्रीका सीरीज विश्व कप की तैयारियों का रिहर्सल और वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी का टेस्ट होने वाला है। इसके बाद बड़े मंच यानी विश्व कप में वैभव की प्रतिभा हर कोई देखना चाहेगा। आईपीएल 2026 में वैभव के ऊपर राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरे सीजन अब बतौर ओपनर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके बाद वह कितनी जल्दी भारतीय टी20 या वनडे टीम में जगह बना पाते हैं यह भी देखने वाली बात होगी।