Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग करते हुए शतक लगा दिया। वैभव इस सीजन के पहले तीन मैचों में सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन चौथे मुकाबले में उन्होंने कोई गलती नहीं की और शतक लगाने में सफल रहे। ये इस टूर्नामेंट में वैभव का पहला शतक रहा जबकि उनके टी20 क्रिकेट करियर का तीसरा शतक रहा।

वैभव ने खेली 108 रन की पारी

वैभव ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र के खिलाफ गजब की पारी खेली और इस टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए अपना शतक 58 गेंदों पर पूरा किया। वैभव ने अपनी इस पारी में अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया था। इस मैच में उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 7 चौके जड़े जबकि उनका स्ट्राइक रेट 177.05 का रहा।

अर्जुन तेंदुलकर ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, हरप्रीत ने खेली तूफानी पारी; गोवा को जीत के लिए मिला 171 का टारगेट

इस मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए। बिहार के पहले दो विकेट 31 रन के स्कोर पर गिर गए थे और ओपनर विपिन सौरभ 4 रन पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए पीयूष सिंह भी 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद वैभव ने पारी को पूरी तरह से संभाल लिया।

आयुष लोहारुका ने वैभव का अच्छा साथ दिया और उन्होंने 17 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली जबकि आकाशराज ने भी 26 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए आर एस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी और विक्की ओस्तवाल को एक-एक सफलता मिली। जलज सक्सेना ने 4 ओवर में 32 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई।

RCB के बल्लेबाज का मैदान पर दिखा तूफान, 221 की स्ट्राइक रेट से इतने गेंदों पर खेली नाबाद 102 रन की पारी