Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन किया वो काफी खास था और इससे उनका क्रेज इंग्लैंड में देखने को मिला। वैभव अपनी बल्लेबाजी के दम पर पहले ही सबके फेवरेट हैं और वो अब जिस तरह से परिपक्व अंदाज में खेलते हैं उससे उनके फैंस की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी होती जा रही है।
14 साल के वैभव आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के दौरान वो 52 गेंदों पर शतक लगाकर सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बने थे। वैभव का क्रेज अब इंग्लैंड में भी देखने को मिला जब दो महिला फीमेल फैन उनसे मिलने के लिए 6 घंटे ड्राइव करके उनके पास पहुंची। ये वैभव के प्रति इन फैंस की दीवानगी ही थी कि उन्होंने इतना बड़ा रिस्क लिया।
वैभव से मिलने 6 घंटे की यात्रा कर फीमेल फैन पहुंची
बिहार के इस क्रिकेटर के प्रति दीवानगी का आलम यह है कि आन्या और रीवा नाम की दो लड़कियां उनसे मिलने के लिए वॉर्सेस्टर तक 6 घंटे की सड़क यात्रा करके आ गईं। वैभव की इन दोनों फैन ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनी हुई थी। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव और उनकी इस दोनों फैन की तस्वीर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया। वैसे वैभव ने इन दोनों फैन को निराश नहीं किया और उनसे मिलकर उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
आपको बता दें कि इंडिया अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हरा दिया। इस सीरीज के दौरान वैभव अपनी टीम के लिए सबसे जयादा रन बनाने वाले बैटर रहे। इस सीरीज के चौथे वनडे में वैभव ने खास पारी खेली थी और 78 गेंदों पर 143 रन बनाए थे। वैभव ने 3 मैचों में 355 रन बनाए थे। अब इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी और ये टेस्ट मैच 4 दिवसीय होगा।
