PKL 2025: घरेलू स्तर पर बिहार के लिए साथ ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाम का डंका बज रहा है। वैभव ने अपनी असाधारण प्रतिभा के जरिए सबके दिलों में खास जगह बनाई है और आज हर कोई उनका प्रशंसक है। अपने खेल के जरिए सबसे दिलों में घर बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी को प्रो कबड्डी लीग 2025 के शुभारंभ के लिए खास तौर पर बुलाया गया था।

प्रो कबड्डी लीग का शुभारंभ करने पहुंचे वैभव

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त यानी शुक्रवार को हुई। इस लीग के उद्घाटन के लिए वैभव को खास तौर पर बुलाया गया था और वैभव को देखते ही फैंस का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया साथ ही कबड्डी प्लेयर्स भी उनसे मिलने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान वैभव काफी खुश थे, लेकिन माहौल तो तब जाकर गरमाया जब कबड्डी के मैदान पर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का जलवा दिखा।

जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि वैभव को कबड्डी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की और उन्होंने आसानी से हर गेंद पर बेहतरीन शॉट्स लगाए। वहीं वैभव के बड़े शॉट्स को देखकर एरिना में मौजूद फैंस जमकर शोर मचाते हुए नजर आए। बैटिंग में जौहर दिखाने के बाद वैभव ने गेंदबाजी भी की। इसके बाद उन्होंने कबड्डी में अपना हाथ आजमाया। वैभव जैसे ही दूसरे पाले में कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए गए उन्हें 3 खिलाड़ियों ने एक साथ दबोच लिया। यानी इस दौरान वैभव ने फुल मौज-मस्ती की और दर्शकों का जमकर मनोरंजन भी किया।