सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले दिन कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले। टी20 के उभरते हुए सितारे और 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के ऊपर पहले दिन सभी की नजरें थीं। उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ पहले मैच में 350 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपने चिर-परिचित अंदाज में ताबड़तोड़ शुरुआत की। लेकिन वह अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथी खिलाड़ी का शिकार बन गए।

WPL Mega Auction 2026 LIVE Updates: यहां देखें पल-पल की जानकारी

वैभव की शुरुआत तेज तर्रार थी और अपनी पारी की पहली तीन गेंद में उन्होंने दो छक्के लगाए थे और एक डबल के साथ 14 रन बना लिए थे। लेकिन फिर संदीप शर्मा के आगे उनकी ज्यादा देर तक चल नहीं पाई। चौथी गेंद पर संदीप ने उन्हें पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। वैभव सूर्यवंशी ने 4 गेंद पर 14 रन बनाए। उन्होंने बिहार के कप्तान सकीबुल गनी के साथ पारी की शुरुआत की थी।

बिहार को चंडीगढ़ ने दी मात

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए बिहार की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई थी। कप्तान गनी 36 और बिपिन सौरभ ने भी सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। बिहार के खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और 160 रन तक भी टोटल नहीं पहुंचा पाए। चंडीगढ़ के लिए राज अंगद बावा 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। संदीप शर्मा ने भी दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 48 रन लुटा दिए।

वैभव सूर्यवंशी ने पहली दो गेंद पर संदीप शर्मा के ऊपर लगाए छक्के (Twitter)

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ को मनन वोहरा और अर्जुन आजाद ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वोहरा ने 50 रन की पारी खेली तो अर्जुन ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। फिर राज बावा ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल किया और 22 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 18.4 ओवर में टीम को 160 रन तक पहुंचा दिया और 6 विकेट से आसान जीत दिला दी।

SMAT: अर्जुन तेंदुलकर ने पहले 127 के स्ट्राइक रेट से ओपनिंग की, फिर 14 गेंद में लुटा दिए 29 रन; यूपी ने 6 विकेट से हराया

यह ग्रुप बी का मुकाबला था। अब अगले मैच में चंडीगढ़ का सामना 28 नवंबर को गोवा से होगा। वहीं बिहार की टीम मध्य प्रदेश से भिड़ेगी। पहले मैच के बाद ग्रुप बी की अंक तालिका में यूपी टॉप पर है। वहीं हैदराबाद, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर की टीम अपने पहले-पहले मुकाबले जीतकर क्रमश: दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर हैं। टॉप 4 टीमों में सभी के 4-4 अंक हैं लेकिन यूपी का नेट रनरेट सबसे अच्छा है।