अंडर 19 एशिया कप 2025 का आगाज 12 दिसंबर से होने जा रहा है। 50 ओवर फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार 28 नवंबर को टीम इंडिया का स्क्वाड भी घोषित कर दिया गया है। वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्सा हैं। जबकि कप्तानी आयुष म्हात्रे संभालेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें पक्की हैं। बाकी तीन टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद जगह बनाएंगी।

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर को खेलने उतरेगी। यह मैच दुबई की आईसीसी एकेडमी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई कर रहा है। अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की पहले मैच में संभावित प्लेइंग 11 या कॉम्बिनेशन की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे का ओपनिंग करना कंफर्म मान सकते हैं।

अभिषेक शर्मा का नहीं चला बल्ला, निशांत सिंधू ने ठोका पचासा; सुपर ओवर में हारी भारतीय ओपनर की टीम

जबकि उपकप्तान विहान मल्होत्रा नंबर 3 और स्टार बैटर वेदांत त्रिवेदी नंबर 4 पर खेल सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडु भी मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। साथ ही गेंदबाजी में हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, डी. डीपेश, खिलन पटेल और नमन पुष्पक के ऊपर जिम्मेदारी हो सकती है।

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, युवराज गोहिल, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलन पटेल, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, डी. डीपेश, नमन पुष्पक।

Video: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 2 रन, हिम्मत सिंह ने छक्का लगाकर दिलाई दिल्ली को जीत; शाहरुख खान ने छोड़ा कैच

अंडर-19 एशिया कप के लिए चुना गया भारतीय स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह*, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज।

अंडर 19 एशिया कप का पूरा शेड्यूल

दिनमैचस्टेडियम
12 दिसंबर (शुक्रवार)भारत बनाम क्वालीफायर-1आईसीसी एकेडमी
12 दिसंबर (शुक्रवार)पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-3द सेवंस
13 दिसंबर (शनिवार)अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेशआईसीसी एकेडमी
13 दिसंबर (शनिवार)श्रीलंका बनाम क्वालीफायर-2द सेवंस
14 दिसंबर (रविवार)भारत बनाम पाकिस्तान</td>आईसीसी एकेडमी
14 दिसंबर (रविवार)क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर-3द सेवंंस
15 दिसंबर (सोमवार)अफगाानिस्तान बनाम श्रीलंकाआईसीसी एकेडमी
15 दिसंबर (सोमवार)बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर2द सेवंस
16 दिसंबर (मंगलवार)पाकिस्ताान बनाम क्वालीफायर1आईसीसी एकेडमी
16 दिसंबर (मंगलवार)भारत बनाम क्वालीफायर-1द सेवंस
17 दिसंबर (बुधवार)बांंग्लादेश बनाम श्रीलंकाआईसीसी एकेडमी
17 दिसंबर (बुधवार)अफगानिस्तान बनाम क्वालीफाय-2द सेवंस
19 दिसंबर (शुक्रवार)सेमीफाइनल 1 (ए1 बनाम बी2)आईसीसी एकेडमी
19 दिसंबर (शुक्रवार)सेमीफाइनल 2 (बी1 बनाम ए2)द सेवंस
21 दिसंबर (रविवार)फाइनलआईसीसी एकेडमी