Australia U19 vs India U19, 1st Youth ODI: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 सितंबर यानी रविवार को होगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और टॉस का टाइम 9 बजे का होगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया अंडर 19 टीम इंग्लैंड दौरे पर थी और वहां पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी और अब आयुष महात्रे की कप्तानी में ये टीम ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी उसी सफलता को दोहराने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बेहतरीन टीम गई है और इस टीम में जीतने का दमखम मौजूद है।
वैभव-आयुष करेंगे पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच के लिए इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष मलहोत्रा कर सकते हैं। वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में काफी सफल रहे थे और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में भी उनसे इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। भारत की प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर पर विहान मलहोत्रा जबकि चौथे नंबर पर राहुल कुमार खेलते नजर आ सकते हैं।
टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अभिज्ञान कुंडू के हाथों में हो सकती है और वो बैटिंग क्रम में 5वें नंबर पर नजर आ सकते हैं। टीम में ऑलराउंडर के रूप में कनिष्क चौहान और आर एस अंबरीश हो सकते हैं जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी दिपेश देवेंद्र, अनमोलजीत सिंह, हेनिल पटेल, नमन पुष्पक पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंडिया अंडर 19 की प्लेइंग इलेवन
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आर एस अंबरीश, दिपेश देवेंद्र, अनमोलजीत सिंह, हेनिल पटेल, नमन पुष्पक।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, नमन पुष्पक, देपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल, उधव मोहन, हेनिल पटेल, आर.एस. अंबरीश, अनमोलजीत सिंह, विहान मल्होत्रा।