भारतीय अंडर 19 टीम और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जलवा बिखेरने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में आगाज तेजतर्रार था लेकिन ज्यादा खास नहीं रहा। उन्हें टूर्नामेंट के लिए बिहार का उपकप्तान भी बनाया गया था। पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वह ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 280 के स्ट्राइक रेट से शुरुआत जरूर की मगर ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में जिस तरह उन्होंने शतक लगाकर जलवा दिखाया था वो नजर नहीं आया।

अरुणाचल प्रदेश की टीम को 105 रन पर ढेर करने के बाद जब बिहार की टीम बैटिंग करने उतरी तो वैभव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने पहली चार गेंदों पर ही 14 रन बना दिए थे जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने यब निया के पहले ओवर को महंगा बना ही दिया था कि पांचवीं गेंद पर वैभव सूर्यवंशी क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ 5 गेंद पर उनकी 14 रन की पारी का अंत हो गया। उन्होंने 280 के स्ट्राइक रेट से शुरुआत की, मगर पारी को आगे नहीं ले जा सके।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मचाया था तहलका

वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने के बाद उन्होंने एक मैच में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 7 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 252 रन बनाकर विश्व क्रिकेट में अपने आगाज का धमाकेदार ऐलान किया था। इसके बाद इंग्लैंड के दौरे पर इंडिया अंडर 19 के लिए भी वैभव ने कमाल की बल्लेबाजी की थी।

उन्होंने यूथ वनडे में 143 रन की पारी खेली थी। उन्होंने तीन वनडे पारियों में 262 रन बनाए थे। पहले दिन की समाप्ति पर बिहार ने 2 विकेट खोकर 283 रन बना लिए थे। आयुष लोहारुका 155 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं कप्तान सकिबल गनी 56 रन बनाकर खेल रहे थे। फिर भारतीय अंडर 19 टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने तीन वनडे में 124 रन रन बनाए थे जिसमें 70 रन की एक पारी शामिल थे।

इसके बाद यूथ टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने 113 रन की एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। उनका अंडर 19 टीम इंडिया वाला जादू फिलहाल रणजी ट्रॉफी में भी देखने के लिए फैंस को इंतजार रहेगा। मगर अभी वह सिर्फ 14 साल के ही हैं और उनके पास बहुत क्रिकेट बाकी है। ऐसे में अभी आने वाले एक दशक में कई ऐसी उपलब्धियां होंगी जिसे यह खिलाड़ी हासिल करेगा।