वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में ऐसा कोई फॉर्मेट या टूर्नामेंट शायद ही छोड़ा होगा जहां वह खेले हैं और तूफानी शतक नहीं लगाया। बुधवार (24 दिसंबर 2025) को वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का आगाज धूमधाम से अपनी 190 रन की पारी खेलते हुए किया। वैभव ने मात्र 84 गेंद की इस पारी में 16 चौके और 15 छक्के लगाए। इस पारी में 14 वर्षीय बल्लेबाज ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े।

वैभव सूर्यवंशी का 36 गेंद पर शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास; शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे

1- डिविलियर्स से निकले आगे

वैभव सूर्यवंशी ने इस पारी में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड लिस्ट ए क्रिकेट में अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मामले में दिग्गज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंद पर 150 रन पूरे किए थे। जबकि वैभव ने अपनी इस पारी में 59 गेंद पर 150 रनों का आंकड़ा छू लिया था।

2- वैभव सूर्यवंशी की रोहित शर्मा की लिस्ट में एंट्री

वैभव सूर्यवंशी किसी लिस्ट एक मैच में सबसे ज्यादा रन बाउंड्रीज से बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 264 रन की पारी में 186 रन बाउंड्री से बनाए थे। उसके बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम है जिन्होंने 237 रन की नाबाद पारी में 162 रन चौके-छक्कों से बटोरे थे।

तीसरे स्थान पर हैं इशान किशन जिन्होंने 210 रन की पारी में 156 रन गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हुए बनाए थे। अब वैभव ने अपनी 190 रन की पारी में 154 रन 15 छक्कों और 16 चौकों से बटोरे।

3- वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए के सबसे युवा शतकवीर

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 14 साल 272 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के जहूर इलाही के नाम था जिन्होंने 1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट ए शतक लगाया था। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भी वैभव इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बने थे।

4- लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 36 गेंद पर शतक पूरा किया। उनसे पहले इस लिस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बनने का कारनामा पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने किया था, जिन्होंने 35 गेंद पर 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

Year Ender 2025: हर्षित राणा नंबर 1, शमी भी टॉप 5 में; 2025 में सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले 10 भारतीय

वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी में दोहरा शतक लगाने से चूक गए। वह सबसे तेज लिस्ट ए डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते थे। इससे पहले साल 2025 में वैभव ने कई टूर्नामेंट में ऐसे ही आतिशी शतकीय पारियां खेली हैं। हाल ही में समाप्त हुए अंडर 19 एशिया कप में भी वैभव ने यूएई के खिलाफ 171 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उससे पहले सैयद मुश्ताक अली, एशिया कप राइजिंग स्टार्स, ऑस्ट्रेलिया दौरा, इंग्लैंड दौरा, आईपीएल 2025, रणजी ट्रॉफी में भी वैभव ने अपने बल्ले से धूम मचाई थी।