अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका में खेलेगी। इस सीरीज में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी कप्तानी करते दिखेंगे। अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे चोटिल होने के कारण सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे। उप-कप्तान विहान मल्होत्रा भी सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे। आरोन जॉर्ज उप-कप्तान होंगे।
बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करते हुआ आयुष और विहान के चोटिल होने की जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है। वे साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहेंगे। दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिपोर्ट करेंगे और आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज
अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय टीम 3 जनवर से 7 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज विलोमूर पार्क में खेलेगी। युवराज गोहिल और राहुल कुमार को आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा की जगह टीम में जगह दी गई है। इनके अलावा बाकी खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी चुने गए हैं। 16 टीमों का टूर्नामेंट अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 जिम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच खेली जाएगा। पहली ही मैच भारत खेलेगा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला? ये है दोनों टीमों का शेड्यूल
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल
| दिन | तारीख | मैच | वेन्यू |
| शनिवार | 3 जनवरी | पहला एक दिवसीय | विलोमूर पार्क |
| सोमवार | 5 जनवरी | दूसरा एक दिवसीय | विलोमूर पार्क |
| बुधवार | 7 जनवरी | तीसरा एक दिवसीय | विलोमूर पार्क |
