अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार (27 दिसंबर) को हो गया। आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया गया है, लेकिन वह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए दिक्कत वाली बात यह है कि उप-कप्तान विहान मल्होत्रा भी चोटिल हैं। दोनों खिलाड़ी नहीं उबरे तो वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी मिल सकती है। वैभव को साउथ अफ्रीका के खिलाप वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।

बीसीसीआई ने 15 जनवरी से 8 फरवरी के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है। दोनों की चोट का बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इलाज होगा। इसके कारण दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

अंडर-19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें खेलती दिखेंगी। भारतीय टीम ग्रुप ए में है। उसके अलावा इस ग्रुपमें बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड हैं। भारतीय टीम को पहला मैच 15 जनवरी को अमेरिका से खेलना है। भारत पांच बार 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब जीता है। नीचे पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

दिनमैचमैदानजगह
15 जनवरीयूएसए बनाम भारतक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
17 जनवरीभारत बनाम बांग्लादेशक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
24 जनवरीभारत बनाम न्यूजीलैंडक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो