ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों कमबैक किंग कहा जाता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए शानदार वापसी की है। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद अपनी पत्नी और बेटी समेत सभी का दिल अपनी बल्लेबाजी से खुश कर दिया।
उस्मान ख्वाजा ने 2019 के बाद 2022 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाई। उन्हें शुरुआती तीन एशेज टेस्ट में जगह नहीं मिली लेकिन सिडनी में मौका मिलते ही उन्होंने उसे भुनाया की दोनों पारियों में सैकड़ा जड़ दिया। पहली पारी में उन्होंने 137 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में महज 138 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए।
ख्वाजा टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 17वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रिकी पॉन्टिंग, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू हेडन, स्टीव वॉ, डॉन ब्रैडमैन समेत 16 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। इस सूची में शामिल डेविड वॉर्नर और रिकी पॉन्टिंग अपने करियर में 3-3 बार ऐसा कर चुके हैं। वहीं सिडनी में केडी वॉल्टर्स और पॉन्टिंग के बाद ख्वाजा ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
खास बात ये है कि पूरी दुनिया की बात करें तो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलियाई थी। 1909 में इंग्लैंड के खिलाफ ही द ओवल मैदान पर वैरेन बार्ड्सली (Warren Bardsley) ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। उन्होंने 136 और 130 रनों की पारी खेली थी।
भारत की बात करें तो इस मामले में सुनील गावस्कर अव्वल हैं। उन्होंने तीन बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। उनके अलावा राहुल द्रविड़, विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे भी ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं मौजूदा हेड कोच द्रविड़ ने भी दो बार अपने करियर में ऐसा किया था।
सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को मिला 388 का लक्ष्य
अगर सिडनी टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 265 रन पर 6 विकेट गंवाकर घोषित कर दी है। इससे पहले मेजबान टीम ने पहली पारी में 416 रन 8 विकेट गंवाकर बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 294 रनों पर सिमट गई थी। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य मिला है।
आज के खेल में इंग्लैंड को 15 ओवर और कल का पूरा दिन है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अगर इंग्लैंड को ऑलआउट कर लेती है तो वह सीरीज में 4-0 की बढ़त बना लेगी। अब देखना होगा की चोटिल जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर के साथ इंग्लैंड की टीम मैच बचाती है, जीतती है या फिर गंवाती है।