पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 27वें लीग मैच में मुल्तान सुल्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उस्मान खान का जबरदस्त प्रदर्शन एक बार फिर से देखने को मिली। उस्मान खान लगातार अपनी टीम के लिए स्कोर कर रहे हैं और इस मैच में भी उनके बल्ले से शतक निकला। उस्मान की शतकीय पारी के दम पर मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान ने पहली पारी में इस्लामाबाद यूईनाइटेड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

उस्मान खान ने खेली शतकीय पारी

इस मुकाबले में इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी की। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज याशिर खान ने 16 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए तो वहीं कप्तान मो. रिजवान ने एक छक्के और 2 चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स ने भी काफी तेज बल्लेबाजी की और 3 छक्के व इतने ही चौकों की मदद से उन्होंने 18 गेंदों पर 42 रन ठोक डाले।

मुल्तान सुल्तान की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे बड़ा आकर्षण उस्मान खान रहे जिन्होंने गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 50 गेंदों का सामना किया और नाबाद 100 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 शानदार छक्के और 15 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने अपना शतक 49 गेंदों पर पूरा किया।

उस्मान खान ने रच दिया इतिहास

उस्मान खान ने इस सीजन में बैक-टू-बैक शतक लगा दिया और वह पीएसएल में एक सीजन में दो शतक लगाने वाले साथ ही बैक-टू-बैक दो शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इस सीजन में अब तक उस्मान खान ने दो शतक लगाए हैं जबकि पीएसएल में यह उनका ओवरऑल तीसरा शतक था। इस सीजन में उस्मान खान ने लाहौर कलंदर के खिलाफ 96 रन की पारी खेली थी जबकि इससे पहले कराची किंग्स के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाए थे जबकि इस्लामाबाद यूईनाइडेट के खिलाफ उन्होंने अब नाबाद 100 रन की पारी खेली। इस लीग में इससे पहले किसी भी सीजन में बाबर आजम और रिजवान जैसे बल्लेबाजी भी कभी बैक-टू-बैक शतक नहीं लगा पाए थे।