Urvashi Rautela KANTARA 2: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का नाम फिर से चर्चा में है। दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद उनकी सर्जरी हुई। भारतीय क्रिकेटर अब रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। ऋषभ पंत ने 10 फरवरी 2023 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि अब वह रिकवर हो रहे हैं।
उर्वशी रौतेला भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्वशी रौतेला ने 11 फरवरी 2023 को ऋषभ शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा, ‘#KANTARA 2 @rishabshettyofficial @hombalefilms #RS लोडिंग।’
उर्वशी ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की। मतलब उर्वशी रौतेला कांतारा 2 का हिस्सा बनी हैं। उर्वशी की यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायल हो गई। फैंस उर्वशी को बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने उर्वशी रौतेला का नाम ऋषभ पंत से जोड़कर तरह-तरह के कमेंट्स किए। नीचे दिए कुछ कमेंट्स आप भी पढ़ सकते हैं।
यूजर्स बोले- पंत नहीं तो शेट्टी सही
kunwar._ajay ने लिखा, ‘ऋषभ शेट्टी ही सही, बस ऋषभ होना चाहिए।’ cricketgirl_lisa ने लिखा, ‘आपकी लाइफ में कितने ऋषभ जुड़े हैं दीदी। सभी ऋषभ, RP में जुड़ी है दीदी की लाइफ।’ karpeshradha ने लिखा, ‘ऋषभ पंत नहीं तो ऋषभ शेट्टी सही।’ sanidul3727 ने लिखा, ‘ऋषभ नाम ही काफी है, हमें समझने के लिए।’ pushkar_____dhangar ने लिखा, ‘RP की अपार सफलता के बाद पेश है RS.’ इसके अलावा और भी बहुत से यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं।
कैसे शुरू हुई ऋषभ पंत की उर्वशी रौतेला के नाम के साथ चर्चा
उर्वशी रौतेला ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, मुझसे RP मिलने आए थे। RP ने मिलने के लिए कई घंटे इंतजार किया, लेकिन मैं शूटिंग के कारण नहीं मिल पाई। बाद में मैं उनसे मुंबई में मिली। इस बयान के बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी हद होती है।
इसके बाद उर्वशी रौतेला ने भी जवाब दिया। उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। उसमें लिखा, ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।’ #रक्षाबंधन मुबारक हो। उसके बाद उर्वशी रौतेला की हर पोस्ट को ऋषभ पंत से जोड़कर देखा जाने लगा।