WCL 2024, IND-C vs AUS-C LIVE Cricket Score Streaming Online: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस का सामना ब्रेट ली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 12 जून को भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम लीग मैच में इंडिया को हरा चुकी है और सेमीफाइनल में इंडिया की कोशिश होगी कि वो मैच को किसी भी तरह से जीतें और फाइनल में जगह बनाएं तो वहीं कंगारू टीम पूरी तरह से लय में है और अपने पिछले सभी 4 मैच जीत चुकी है। कुल मिलाकर क्रिकेट फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा, लेकिन ये मैच कब, कहां, कितने बजे, किस चैनल पर देखा जा सकता है आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब और कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल मुकाबला?

इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को यानी 12 जुलाई को काउंटी ग्राउंड, नॉर्थैम्प्टन में खेला जाएगा।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा?

इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से होगा।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में टॉस कितने बजे होगा?

इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टॉस रात 8.30 बजे किया जाएगा।

इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण भारत में किस चैनल पर देख सकते हैं?

इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनल पर किया जाएगा।

इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस मैच का लाइवस्ट्रीम भारत में कहां देखा जा सकता है?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दूसरे सेमीफाइनल (इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया) की लाइवस्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।