हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ में जयपुर पिकं पैंथर्स से बेहतर खेल दिखाते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में गुरुवार को चार अंकों के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की। हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा ने जयपुर को 30-26 से हराया। हरियाणा के लिए वजीर सिंह ने 10 अंक लिए। जयपुर के लिए तुषार पाटिल ने आठ और पवन कुमार ने सात अंक हासिल किए। पहले हाफ में दोनों टीमें बरबरी पर थीं, लेकिन दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम, जयपुर से बेहतर साबित हुई। उसने अहम समय पर अंक बटोरे और कुछ अंक लेने के अतिरिक्त प्रयास भी किए जिसमें वह सफल रही और यही उसकी जीत का कारण भी रहा।

पहले हाफ में दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल खेला। 5-3 से पिछड़ने के बाद भी हरियाणा की टीम ने 13वें मिनट तक आते-आते स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया और फिर 7-6 से आगे निकल गई। अजीत सिंह ने सफल रेड के दम पर हरियाणा की बराबरी कराई। पहले हाफ में पांच मिनट का खेल बाकी था, तब जयपुर ने 11-8 की बढ़त ले ली थी लेकिन हाफ की अंतिम रेड में नितिन रावल को मैट से बाहर भेज हरियाणा ने स्कोर 12-12 से बराबर कर लिया।

यहां पढ़ें Patna Pirates vs UP Yoddha, Pro Kabaddi 2017 :

दूसरे हाफ में जयुपर की टीम पिछड़ गई। दूसरे हाफ की शुरुआत में स्कोर 14-14 था। यहां अजीत सिंह की रेड को असफल करते हुए हरियाणा ने बढ़त ली जिसने 29वें मिनट तक 24-16 की बढ़त ले ली थी। जयपुर ने यहां से वापसी की कोशिशें कीं लेकिन वह हरियाणा को लगातार अंक लेने से नहीं रोक पाई जिससे अंकों का अतंर कम नहीं हो सका। अंतत: उसे हार मिली।

यहां पढ़ें Jaipur Pink Panthers vs Haryana Steelers, Pro Kabaddi 2017 :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”372″]

हरियाणा ने मुकाबला 30-26 से जीता।

-हरियाणा के पास 7 अंक की लीड है। मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी।

-मैच खत्म होने में साढ़े 4 मिनट बाकी। जयपुर 22, हरियाणा 28

-वजीर को टैकल करने की कोशिश में सिद्धार्थ आउट। जयपुर 16, हरियाणा 24

मैच के 28वें मिनट जयपुर ऑलआउट। हरियाणा के पास 6 अंकों की लीड।

-सिद्धार्थ ने सुरेंद्र नाडा को आउट किया। हरियाणा 19, जयपुर 15

-सुरेंद्र नाडा का शानदार ब्लॉक। डू ऑर डाई रेड में अजीत आउट। जयपुर 14, हरियाणा 15

-तुषार पाटिल को हरियाणा ने दबोचा। जयपुर 13, हरियाणा 14

-पवन कुमार की नाकाम रेड। हरियाणा 13, जयपुर 12

-दूसरा हाफ शुरू।

-पहले हाफ तक मुकाबला 12-12 की बराबरी पर।

-तुषार पाटिल ने सुपर रेड की। जयपुर 11, हरियाणा 8

-16वें मिनट मुकाबला 8-8 की बराबरी पर।

-डू ऑर डाई रेड में वजीर सिंह टैकल। जयपुर 8, हरियाणा 7

-वजीर सिंह ने जयपुर के डिफेंडर को आउट किया। हरियाणा 7, जयपुर 6

-पहले 9 मिनट में दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर हैं।

-तुषार ने अगली रेड में भी सफलता हासिल की। हरियाणा 4, जयपुर 5

-तुषार पाटिल की सफल रेड। हरियाणा 3, जयपुर 4

-पवन कुमार ने रेड में डिफेंडर को टच किया। जयपुर 2, हरियाणा 2

-सुरजीत सिंह टैकल। दोनों टीमों ने 1-1 अंक जुटाए।

-हरियाणा के वजीर सिंह ने पहली ही रेड में अंक लेकर टीम का खाता खोला।

जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-दूसरा मैच पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाना है।

-हरियाणा के लिए वजीर सिंह, मोहित छिल्लर समेत प्रमोद नरवाल शानदार फॉर्म में हैं।

-जयपुर के लिए जसवीर सिंह बेहतरीन रेडर साबित हुए हैं।

-जयपुर : W, T, L, W, L, W, W,W ,W, L, W, L

-हरियाणा का अब तक का सफर – L, T, L, W, L, W, T, W, W,W, L, W, W, T, W, T, L

जयपुर पिंक पैंथर्स :

रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल

डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.

ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ

हरियाणा स्टीलर्स :

रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर

डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार

ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल।