Next Matches of Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में अजेय रहते हुए टी20 एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। भारत की इस जीत में हीरो रहे तिलक वर्मा जिन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को मुश्किल से निकालकर जीत तक पहुंचाया।

अब एशिया कप 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस साल के बचे हुए महीनों में काफी टाइट होने वाला है। इस दौरान तकरीबन तीन महीनों में भारत को 4 टेस्ट, 6 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेलने हैं।

किन-किन टीमों से होगी भिड़ंत

भारतीय टीम एशिया कप के बाद सबसे पहले रेड बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस दो टेस्ट मैच की सीरीज के बाद भारतीय टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम लगातार कठिन परिस्थितियों का सामना करेगी। वहीं साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एकदिवसीय टीम को भी तैयार करने के लिए टीम मैनेजमेंट की नजर होगी।

रो-को फैंस को मिलेगी खुशखबरी

इस दौरान सबसे खास बात यह है कि आने वाले अगले तीन महीनों में रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को भी खुशखबरी मिलने वाली है। यह दोनों ही दिग्गज अब टेस्ट और टी20 से रिटायर होने के बाद सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में रोको फैंस को उनका वापस मैदान पर उतरने के लिए बेसब्री से इंतजार है।

ये दोनों ही खिलाड़ी इस साल मार्च में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से भारतीय जर्सी में खेलते नहीं नजर आए हैं। हालांकि, आईपीएल में रोहित और विराट मैदान पर उतरे थे। मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लंबे अंतराल के बाद दोनों भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं।

भारतीय टीम का इस साल का पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट- 2-6 अक्टूबर, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
  • दूसरा टेस्ट- 10-14 अक्टूबर, दिल्ली (अरुण जेठली स्टेडियम)

ऑस्ट्रेलिया का दौरा

  • पहला वनडे- 19 अक्टूबर, पर्थ (ऑप्टस स्टेडियम)
  • दूसरा वनडे- 23 अक्टूबर, एडिलेड (एडिलेड ओवल)
  • तीसरा वनडे- 25 अक्टूबर, सिडनी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
  • पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबेरा (मनुका ओवल)
  • दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न (एमसीजी)
  • तीसरा टी20- 2 नवंबर, होबार्ट (निंजा स्टेडियम)
  • चौथा टी20- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट (हेरिटेज बैंक स्टेडियम)
  • पांचवां टी20- 8 नवंबर, ब्रिसबेन (गाबा)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज

  • पहला टेस्ट-14-18 नवंबर, कोलकाता (ईडन गार्डन)
  • दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर, गुवाहाटी (बरसापारा स्टेडियम)
  • पहला वनडे- 30 नवंबर, रांची (जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम)
  • दूसरा वनडे- 3 दिसंबर, न्यू रायपुर (शहीद विजय नारायण सिंह स्टेडियम)
  • तीसरा वनडे- 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम (ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम)
  • पहला टी20- 9 दिसंबर, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
  • दूसरा टी20- 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़ (मोहाली पीसीए स्टेडियम)
  • तीसरा टी20- 14 दिसंबर, धर्मशाला (HPCA स्टेडियम)
  • चौथा टी20- 17 दिसंबर, लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम)
  • पांचवां टी20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)