VIVO Pro Kabaddi League 2019 , UP Yoddha vs Tamil Thalaivas :तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग का 29वां मैच 28-28 से ड्रॉ पर आकर समाप्त हुआ। कप्तान अजय ठाकुर ने आखिरी 5 सेकेंड में एक प्वाइंट लेकर यूपी की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेल के शुरुआती दस मिनट में ही तमिल थलाइवाज की टीम ऑल आउट हो गई थी। पहले हाफ में यूपी योद्धा की तमिल पर 5 प्वॉइंट की बढ़त बनाने में कामयाब रही।
इसके बाद यूपी के डिफेंडर्स लगातार टैकल प्वॉइंट करते रहे। पहले सुरेंद्र गिल ने राहुल चौधरी को आउट किया। इसके बाद नितीश कुमार ने अजय ठाकुर को टैकल प्वॉइंट कर यूपी को मजबूती प्रदान की। इसके बाद दूसरे हाफ के 11वें मिनट में तमिल थलाइवाज की टीम ने यूपी योद्धा को ऑल आउट कर स्कोर बराबर किया।
UP Yoddha vs Tamil Thalaivas मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिटेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1713″]
दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर दबाब बढ़ता हुआ। स्कोर बराबरी पर । डेढ़ मिनट का समय रह गया है ऐसे में चतुराई के साथ खेलने वाली टीम मैच जीतने में कामयाब होगी।
दूसरे हाफ के 11वें मिनट में तमिल थलाइवाज की टीम ने यूपी योद्धा को ऑल आउट कर स्कोर बराबर किया। तमिल की शानदार वापसी।
यूपी के डिफेंडर्स लगातार टैकल प्वॉइंट कर रहे हैं। पहले सुरेंद्र गिल ने राहुल चौधरी को आउट किया। इसके बाद नितीश कुमार ने अजय ठाकुर को टैकल प्वॉइंट कर यूपी को मजबूती प्रदान की।
सुरेंद्र गिल डू और डाई रेड में आउट होकर बाहर चले गए हैं। तमिल और यूपी के बीच 4 अंकों का फासला है।
यूपी के अमित कुमार ने दो तमिल के खिलाड़ी को आउट कर टीम को ऑल आउट होने से बचा लिया है। श्रीकांत जाधव वापस मैट पर आ चुके हैं।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही नितेश को आउट कर अजय ठाकुर ने मैच का पहला प्वॉइंट हासिल किया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यूपी ने तमिल पर 5 प्वॉइंट्स की बढ़त बना ली है। यूपी के डिफेंस का प्रदर्शन शानदार रहा है।
राहुल चौधरी तमिल की ओर से अकेले दम पर मैच को पलटने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अजय ठाकुर अभी तक खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सकें हैं।
खेल के शुरुआती दस मिनट में ही तमिल थलाइवाज की टीम ऑल आउट हो गई। यूपी तमिल से 6 प्वॉइंट आगे निकल चुकी है।
यूपी ने तमिल पर बढ़त बना ली है। मोनू गोयत और श्रीकांत जाधव की जोड़ी लगातार टीम को प्वॉइंट्स दिलाने का काम कर रहे हैं।
मोनू गोयत ने रण सिंह को आउट कर यूपी को प्वॉइंट दिलाया। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। यूपी के डिफेंस ने अब तक शानदार खेल का परिचय दिया है।
यूपी की सबसे बड़ी दिक्कत रेडर का नहीं चलना है। श्रीकांत पहले 4 मुकाबलों में सिर्फ 10 प्वॉइंट हासिल करने में कामयाब रहे।
मंजीत चिल्लर ने डिफेंस में तो वहीं राहुल चौधरी ने रेड में टीम को पहला प्वॉइंट दिलाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को 2 प्वॉइंट दिलाया।
राहुल चौधरी को नितेश ने दस बार आउट किया है। टॉस थलाइवाज ने जीतकर पहले रेड करने का फैसला किया है।
राहुल चौधरी (कप्तान), अजय ठाकुर, शब्बीर बापू, मंजीत चिल्लर, पी.सुब्रमणिय, रण सिंह और मोहित छिल्लर ।