शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग के सीजन 7 के दसवें मुकाबले में रोहित गूलिया के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को 25 प्वाइंट्स से हराया। रोहित गूलिया ने यूपी योद्धा के खिलाफ अपने करियर का पहला सुपर टैन हासिल किया। अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू और गुरविंदर सिंह एक बार फिर गुजरात के लिए बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।
इस मैच में यूपी योद्धा के कप्तान नितेश कुमार ने पीकेएल में सबसे तेज 150 टैकल पॉइंट कर नया इतिहास रच दिया। 46 मुकाबलों में नितेश कुमार 150 टैकल पॉइंट हासिल करने में कामयाब रहे। पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 19-9 से बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरे हाफ में भी गुजरात लगातार प्वॉइंट बटोरने में कामयाब रही।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1694″]
Highlights
यूपी की टीम का लगातार यह दूसरा मुकाबला निराशाजनक रहा। टीम को आने वाले मैचों के लिए बदलाव पर विचार करना होगा।
गुजरात ने एक बार फिर यूपी योद्धा को ऑलआउट कर दिया है। इस मैच में तीसरी बार यूपी ऑल आउट हुई।
दूसरे हाफ में भी गुजरात का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुजरात यूपी से 19 अंक आगे निकल चुकी है। गुजरात ने मैच में पूरी तरह से पकड़ बना रखी है।
श्रीकांत जाधव बड़ी ही चतुराई के साथ टीम को दूसरे हाफ में पहला प्वॉइंट दिलाने में कामयाब रहे। सात रेड में मोनू सिर्फ तीन बार टैकल कर पाए हैं।
यूपी योद्धा की टीम दवाब में है। दोनों टीमों के बीच का फासला दस प्वाइंट्स का है। यूपी की टीम दूसरे हाफ में बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है।
पहले हाफ के बाद गुजरात की टीम यूपी से 10 अंक आगे है। गुजरात के लिए डिफेंडर ने पहले हाफ में शानदार काम किया।
यूपी को ऑलआउट कर गुजरात ने 8 अंकों की बढ़त बना ली। नितेश कुमार कुमार ने यूपी को प्वॉइंट दिलाया।
यूपी योद्धा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच पहले 10 मिनट के खेल में गुजरात की टीम हावी रही। यूपी योद्धा की टीम ऑल आउट।
मोरे बी ने रिस्क लेते हुए यूपी योद्धा के डिफेंडरों के सामने अपनी दावेदारी पेश की। मोरे बी लगातार यूपी के खिलाड़ियों पर दबाब बना रहे हैं।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स प्वॉइंट के मामले में यूपी से आगे है। सचिन तंवर बड़े ही तेजी और सफलता के साथ एक के बाद एक रेड कर रहे हैं।
सचिन तंवर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए पहला रेड लेकर आए। इसके साथ ही गुजरात ने अपना पहला अंक हासिल किया।