शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग के सीजन 7 के दसवें मुकाबले में रोहित गूलिया के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को 25 प्वाइंट्स से हराया। रोहित गूलिया ने यूपी योद्धा के खिलाफ अपने करियर का पहला सुपर टैन हासिल किया। अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू और गुरविंदर सिंह एक बार फिर गुजरात के लिए बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।

इस मैच में यूपी योद्धा के कप्तान नितेश कुमार ने पीकेएल में सबसे तेज 150 टैकल पॉइंट कर नया इतिहास रच दिया। 46 मुकाबलों में नितेश कुमार 150 टैकल पॉइंट हासिल करने में कामयाब रहे। पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 19-9 से बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरे हाफ में भी गुजरात लगातार प्वॉइंट बटोरने में कामयाब रही।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1694″]

Live Blog

20:20 (IST)26 Jul 2019
मुश्किल में यूपी

यूपी की टीम का लगातार यह दूसरा मुकाबला निराशाजनक रहा। टीम को आने वाले मैचों के लिए  बदलाव पर विचार करना होगा।

20:15 (IST)26 Jul 2019
फिर ऑल आउट यूपी

गुजरात ने एक बार फिर यूपी योद्धा को ऑलआउट कर दिया है। इस मैच में तीसरी बार यूपी ऑल आउट हुई।

20:09 (IST)26 Jul 2019
यूपी से 19 अंक आगे गुजरात

दूसरे हाफ में भी गुजरात का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुजरात यूपी से 19 अंक आगे निकल चुकी है। गुजरात ने मैच में पूरी तरह से पकड़ बना रखी है।

20:03 (IST)26 Jul 2019
श्रीकांत को मिला प्वॉइंट

श्रीकांत जाधव बड़ी ही चतुराई के साथ टीम को दूसरे हाफ में पहला प्वॉइंट दिलाने में कामयाब रहे। सात रेड में मोनू सिर्फ तीन बार टैकल कर पाए हैं।

19:57 (IST)26 Jul 2019
यूपी योद्धा संकट में

यूपी योद्धा की टीम दवाब में है। दोनों टीमों के बीच का फासला दस प्वाइंट्स का है। यूपी की टीम दूसरे हाफ में बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है।

19:53 (IST)26 Jul 2019
पहले हाफ में गुजरात आगे

पहले हाफ के बाद गुजरात की टीम यूपी से 10 अंक आगे है। गुजरात के लिए डिफेंडर ने पहले हाफ में शानदार काम किया।

19:47 (IST)26 Jul 2019
गुजरात ने 8 अंकों की बढ़त बनाई

यूपी को ऑलआउट कर गुजरात ने 8 अंकों की बढ़त बना ली। नितेश कुमार कुमार ने यूपी को प्वॉइंट दिलाया।

19:44 (IST)26 Jul 2019
ऑल आउट यूपी योद्धा

यूपी योद्धा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच पहले 10 मिनट के खेल में गुजरात की टीम हावी रही। यूपी योद्धा की टीम ऑल आउट।

19:40 (IST)26 Jul 2019
मोरे बी का शानदार खेल

मोरे बी ने रिस्क लेते हुए यूपी योद्धा के डिफेंडरों के सामने अपनी दावेदारी पेश की। मोरे बी लगातार यूपी के खिलाड़ियों पर दबाब बना रहे हैं।

19:35 (IST)26 Jul 2019
गुजरात आगे

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स प्वॉइंट के मामले में यूपी से आगे है। सचिन तंवर बड़े ही तेजी और सफलता के साथ एक के बाद एक रेड कर रहे हैं।

19:31 (IST)26 Jul 2019
सचिन तंवर को मिला प्वॉइंट

सचिन तंवर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए पहला रेड लेकर आए। इसके साथ ही गुजरात ने अपना पहला अंक हासिल किया।