शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग के सीजन 7 के दसवें मुकाबले में रोहित गूलिया के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को 25 प्वाइंट्स से हराया। इस मैच में मंजीत छिल्लर और सुरजीत सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ यूपी योद्धा के कप्तान नितेश कुमार सबसे तेज 150 टैकल पॉइंट करने वाले खिलाड़ी बने। पूरे मैच के दौरान यूपी की टीम किसी भी तरह से वापसी करने में नाकाम रही और अंत में उसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। यूपी के लिए इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है।
रोहित गूलिया ने यूपी योद्धा के खिलाफ अपने करियर का पहला सुपर टैन हासिल किया। इससे पहले गुजरात की टीम ने बैंगलुरु बुल्स को 42-24 से हराया था। गुजरात की टीम ने सीजन का आगाज लगातार दो जीत के साथ किया।
U.P. Yoddha vs Gujarat Fortunegiants मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिडेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1694″]
गुजरात की टीम लगातार बढ़त बना रही है। यूपी योद्धा पर जबरदस्त दबाव है। दोनों टीमों के बीच अब 21 अंकों का फासला हो गया है।
गुजरात दूसरे हाफ में भी लगातार अंक बटोर रही है। यूपी के लिए इस मैच में वापसी करना अब लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।
गुजरात सुपरजाइंट्स ने यूपी योद्धा को दूसरी बार ऑलआउट किया। गुजरात के प्वाइंट्स लगातार बढ़ रहे हैं।
पहले हाफ के बाद गुजरात की टीम यूपी से 10 अंक आगे है। गुजरात के लिए डिफेंडर ने पहले हाफ में शानदार काम किया।
सचिन तंवर को यूपी के डिफेंडरों ने घेर लिया। सचिन के पास खुद को बचाने का किसी तरह का मौका नहीं था।
सिद्धार्थ जाधव को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के डिफेंडरों ने अपने शिकंजे में कसा। यूपी की परेशानी बढ़ती हुई।
पहले दस मिनट के खेल के बाद गुजरात की टीम यूपी से काफी आगे दिखाई पड़ रही है। यूपी के लिए वापसी करना बेहद जरूरी।
सचिन तंवर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को लगातार प्वॉइंट्स दिला रहे हैं। पहले पांच मिनट के खेल के बाद गुजरात यूपी से 3 अंक आगे हैं।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स टॉस जीतकर पहला रेड करने के लिए जाएगी। यूपी योद्धा के खिलाफ गुजरात की टीम जीत की लय जारी ऱकना चाहेगी।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने रविवार को प्रो कबड्डी 2019 के तीसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में गुजरात ने बेंगलुरु बुल्स को 42-24 से हराया।
बंगाल वॉरियर्स ने लीग के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में बुधवार को यूपी योद्धा को 48-17 से हराकर लीग में शानदार विजयी शुरुआत की। बंगाल ने इस मैच में 31 पॉइंट्स से जीत दर्ज की जोकि पीकेएल के इतिहास में बंगाल की अब तक की सबसे बड़ी जीत रही।