UP Warriorz vs Gujarat Giants, Women’s Premier League: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में रविवार का दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने हरलीन देओल की 46 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन का स्कोर यूपी के सामने खड़ा किया और वॉरियर्स को जीत के लिए 170 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य को यूपी की टीम ने ग्रेस हैरिस की नाबाद 59 रन की पारी और किरण की 53 रन की पारी के दम पर हासिल कर लिया। यूपी ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाते हुए मैच को 3 विकेट से जीत लिया। गुजरात टीम की ये लगातार दूसरी हार रही इससे पहले दिल्ली के हाथों इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
Uttar Pradesh Warriorz vs Gujarat Giants Updates: गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स
सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गर्थ, सुषमा वर्मा, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी।
गुजरात टीम की कप्तान बेथ मूनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में इंजर्ड हो गईं थीं और बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई थीं। अब वो दूसरे मैच में यूपी के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरीं हैं और उनकी टीम स्नेह राणा टीम की कप्तानी कर रही हैं।
इस मैच में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और इस टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए।
यूपी वॉरियर अपना पहला मैच वुमेन प्रीमियर लीग में गुजरात के खिलाफ खेलने जा रही है। एलिसा हिली की कप्तानी में टीम की नजर जीत पर होगी।
Uttar Pradesh Warriorz vs Gujarat Giants Score Updates: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद बेथ मूनी की गुजरात जायंट्स की टीम रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एलिसा हीली की अगुवाई वाली यूपी वारियर्स से भिड़ेगी तो वह वापसी करना चाहेगी। दूसरी ओर यूपी वारियर्स का नेतृत्व ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली कर रही हैं। इसके अलावा टीम के पास दीप्ति शर्मा जैसी बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वॉरियर्स के पास ताहलिया मैक्ग्रा जैसी खिलाड़ी हैं, जो पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थीं। साथ ही इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन भी है। अंडर-19 विश्व कप की शीर्ष स्कोरर श्वेता सहरावत की मौजूदगी से टीम काफी मजबूत है।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्राथ, पारशवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, सोप्पाधंडी यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बेल, अंजलि सरवानी, लक्ष्मी यादव।
गुजरात जायंट्स: किम गर्थ, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, एशलीग गार्डनर, सोफिया डंकले, बेथ मूनी (w/c), हरलीन देओल, हर्ले गाला, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, अश्विनी कुमारी, शबनम एमडी शकील, परुणिका सिसोदिया, तनुजा कंवर।