महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से पहले मुंबई में आयोजित मिनी ऑक्शन में दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है। 4 करोड़ के पर्स और 6 खाली स्लॉट के साथ ऑक्शन में आई यूपी वॉरियर्स ने वृंदा दिनेश को 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा है। वृंदा का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था। कर्नाटक की इस पावर हिटर बैटर को खरीदने के लिए के लिए यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जॉयंट्स से मुकाबला किया था, लेकिन आखिर में यूपी वॉरियर्स ने बाजी जीत ली।
यूपी ने इन प्लेयर्स को खरीदा
WPL के पहले सीजन में फाइनल में जगह नहीं बना पाई यूपी वॉरियर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। एलिसा हीली की कप्तानी में यूपी वॉरियर्स ने इस बार ऑक्शन में खाली पड़े 6 स्लॉट में से 5 को ही भरा है। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड की डैनी व्याट को उनके बेस प्राइज 30 लाख रुपए पर खरीदा। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने पूनम खेमनार और गोहर सुल्ताना को भी अपनी टीम में जोड़ा है।
इन्हें फ्रेंचाइजी ने किया था रिलीज
ऑक्शन से पहले यूपी वॉरियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल को रिलीज कर दिया था। शबनीम के अलावा देविका वैद्य, शिवली शिंदे और सिमरन शेख को भी यूपी वॉरियर्स ने रिलीज किया था।
यूपी वॉरियर्स ने जिन प्लेयर्स को किया था रिटेन
एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्राथ
यूपी वॉरियर्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
दानी व्याट (30 लाख), वृंदा दिनेश (1.3 करोड़), पूनम खेमनार (10 लाख), साइमा ठाकोर (10 लाख), गोहर सुल्ताना (30 लाख)