यूपी टी20 लीग का दूसरा सीजन लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। दूसरे सीजन की शुरुआत 25 अगस्त को पहले सीजन के फाइनलिस्ट काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया। काशी रुद्रास ने पहले सीजन के फाइनल में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हु मेरठ मावेरिक्स को सात विकेट से हराया था। टूर्नामेंट में रिंकू सिंह और भुवनेश्वर कुमार जैसे स्टार खेल रहे हैं।

यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन के पहले मैच में रिंकू सिंह की अगुआई वाली मेरठ मावेरिक्स ने काशी रुद्रास को हराया। दूसरे मैच में गोरखपुर लायंस ने नोएडा किंग्स को 91 रन से हराया। 25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलने वाले छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में मंगलवार (27 अगस्त) को पहला डबल हेडर होगा। पहला मैच काशी रुद्रास और गोरखपुर लायंस के बीच मैच होगा। दूसरा मैच कानपुर सुपर स्टार्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच होगा।

आइए जानते हैं यूपी टी20 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी जानकारी

यूपी टी20 लीग का टीवी पर लाइव प्रसारण किस चैनल पर हो रहा है?

यूपी टी20 लीग का टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर हो रहा है।

यूपी टी20 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

यूपी टी20 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यूपी टी20 लीग के मैचों का समय

यूपी टी20 लीग में शाम के मैच 7.30 बजे से और दोपहर के मैच 3 बजे से निर्धारित हैं।

यूपी टी20 लीग की टीम्स

काशी रुद्रास, मेरठ मावेरिक्स,गोरखपुर लायंस, नोएडा किंग्स, लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स।

यूपी टी20 लीग का शेड्यूल

मैच नंबरडेटटीम
125 अगस्तकाशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स
226 अगस्तगोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स
326 अगस्तलखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स
427 अगस्तकाशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस
527 अगस्तकानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावेरिक्स
628 अगस्तलखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स
728 अगस्तकाशी रुद्रास बनाम कानपुर सुपरस्टार्स
829 अगस्तगोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स
929 अगस्तनोएडा किंग्स बनाम मेरठ मावेरिक्स
1030 अगस्तलखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास
1130 अगस्तकानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स
1231 अगस्तगोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावेरिक्स
1331 अगस्तनोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास
141 सितंबरलखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावेरिक्स
151 सितंबरगोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स
162 सितंबरमेरठ मावेरिक्स बनाम काशी रुद्रास
172 सितंबरनोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस
183 सितंबरकानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स
193 सितंबरगोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रास
204 सितंबरमेरठ मावेरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स
214 सितंबरनोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स
225 सितंबरकानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास
235 सितंबरलखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर लायंस
246 सितंबरमेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स
256 सितंबरकाशी रुद्रास बनाम लखनऊ फाल्कन्स
267 सितंबरनोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स
277 सितंबरमेरठ मावेरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस
288 सितंबरकाशी रुद्रास बनाम नोएडा किंग्स
298 सितंबरमेरठ मावेरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स
309 सितंबरकानपुर सुपरस्टार्स बनाम गोरखपुर लायंस
3111 सितंबरक्वालिफायर 1
3211 सितंबरएलिमिनेटर
3312 सितंबरक्वालिफायर 2
3414 सितंबरफाइनल

यूपी टी20 लीग के स्क्वाड

मेरठ मावेरिक्स : दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, मनु कश्यप, नलिन मिश्रा, रिंकू सिंह, ऋतुराज शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, अक्षय सैन, कोविद जैन, प्रशांत यादव, रजत संसेरवाल, शुभांकर शुक्ला, अक्षय दुबे (विकेटकीपर), उवैश अहमद ( विकेटकीपर), दीपांशु यादव, जमशेद आलम, शिवेन मल्होत्रा, वासु वत्स, विजय कुमार, विशाल चौधरी, यश गर्ग, योगेन्द्र डोयला, युवराज यादव, जीशान अंसारी।

कानपुर सुपरस्टार : आदर्श सिंह, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, ओशो मोहन, समीर रिजवी, सुधांशु सोनकर, सुमित अग्रवाल, युवराज पांडे, अभिषेक सिंह यादव, अंकुर मलिक, फैज अहमद, मोहम्मद आशियान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, इंजमान हुसैन (विकेटकीपर), शोएब सिद्दीकी (विकेटकीपर), आकिब खान, आसिफ अली, मोहसिन खान, नदीम, पंकज कुमार, ऋषभ राजपूत, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार।

नोएडा किंग्स : काव्या तेवतिया, मानव सिंधु, मोहम्मद अमान, राहुल राज, राहुल राजपाल, शिवम सारस्वत, अजय कुमार, मोहम्मद शारिम, नितीश राणा, प्रशांत वीर, विशाल पांडे, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), बॉबी यादव, कार्तिकेय यादव, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, पीयूष चावला, शानू सैनी।

गोरखपुर लायंस : अक्षदीप नाथ, हरदीप सिंह, कार्तिकेय सिंह, सिद्धार्थ यादव, यशु प्रधान, अभिषेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, विनीत दुबे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, अंकित राजपूत, अंश द्विवेदी, रोहित द्विवेदी, वैभव चौधरी, यश दयाल।

काशी रुद्रास : अलमास शौकत, अरणव बालियान, घनश्‍याम उपाध्‍याय, मनीष सोलंकी, यशोवर्धन सिंह, हर्ष पायल, करण शर्मा, मोहम्‍मद शावाज़, प्रिंस यादव, वंश, शिवम बंसल (विकेटकीपर), अजय सिंह, बिहारी राय, जसमेर धनकड़, करण चौधरी, शिव सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार।

लखनऊ फाल्कन्स : अली जफर, कामिल खान, पार्थ पलावत, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, शुभांग राज, अभय चौहान, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, मोहम्मद शिबली, नवनीत, विप्रज निगम, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कीर्तिवर्धन उपाध्याय (विकेटकीपर), प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), अभिनंदन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अंकुर चौहान, भुवनेश्वर कुमार, हर्ष त्यागी, कार्तिकेय जयसवाल, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह, प्रशांत चौधरी।