नवाबों का शहर लखनऊ जूनियर पुरुष हाकी विश्व कप 2016 की मेजबानी करेगा। हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की जिसे स्वीकार कर लिया गया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि जूनियर हाकी विश्व कप का आयोजन लखनऊ में आठ से 18 दिसंबर तक होगा। पहली बार लखनऊ में किसी अंतरराष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि बत्रा ने अखिलेश से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बत्रा ने लखनऊ में खेल अवस्थापना व अन्य सुविधाओं के मद्देनजर यहां पर जूनियर पुरुष हाकी विश्व कप 2016 के आयोजन की पेशकश की। मुख्यमंत्री ने इसे तुरंत स्वीकार करते हुए टूर्नामेंट की मेजबानी का फैसला ले लिया।

बत्रा ने इस अवसर पर बताया कि जूनियर हाकी विश्व कप जूनियर वर्ग की विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाकी प्रतियोगिता है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की सबसे अच्छी 16 जूनियर पुरुष हाकी टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन हैं। प्रतियोगिता का भारत सहित दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा।