Virat Kohli 100 Test Match: विराट कोहली 4 मार्च 2022 से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपने टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा करेंगे। उनके और रोहित शर्मा दोनों के लिए मोहाली टेस्ट बहुत ही खास है। रोहित शर्मा जहां पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, वहीं विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर बनेंगे।

विराट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। उसके बाद रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया। विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली। इसमें से 40 में भारत ने जीत हासिल की, जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा और 11 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे। विराट कोहली ने जब टेस्ट टीम की कमान संभाली थी तब भारत आईसीसी रैंकिंग में 7वें नंबर पर था।

उन्होंने अपनी अगुआई में टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनाया। यही नहीं, बतौर भारतीय कप्तान उनके सबसे बड़े योगदानों में से एक रहा तेज गेंदबाजी यूनिट को परफेक्ट करना। विराट कोहली हमेशा तेज गेंदबाजों को बैक करते रहे, ताकि विदेशी पिचों पर भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके। यही वजह रही कि उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 3 के इकॉनमी रेट से 591 विकेट चटकाए।

यदि हम 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो विराट कोहली की अगुआई में ऐसे पेसर्स ने 26 के औसत से 591 विकेट लिए। इनमें मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के विकेट शामिल हैं।

विराट की अगुआई में शमी ने 46 टेस्ट में 168, इशांत ने 43 मैच में 121, उमेश ने 37 मैच में 104 और बुमराह ने 24 टेस्ट में 103 विकेट लिए। शायद यही वजह है कि विराट की गिनती दुनिया के महानतम कप्तानों में होती है।

वहीं, अगर सचिन तेंदुलकर के मुकाबले विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों में 19-20 का ही फर्क दिखता है। चूंकि विराट ने अभी 99 टेस्ट ही खेले हैं, ऐसे में सचिन तेंदुलकर के 100 टेस्ट मैच तक के आंकड़ों पर ही चर्चा करते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 100 टेस्ट मैच में 57.96 के औसत से 8405 रन बनाए थे। इसमें उनके 30 शतक और 33 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, विराट कोहली ने अब तक 99 टेस्ट में 50.39 के औसत से 7962 रन बनाए हैं। इसमें उनके 27 शतक, 28 अर्धशतक शामिल हैं।

सचिन ने से 30 में से 22 शतक पहली पारी और 8 दूसरी पारी में बनाए थे। विराट ने 27 में से 22 शतक पहली पारी और बाकी 5 दूसरी पारी में लगाए हैं। सचिन ने 33 में से 24 अर्धशतक पहली पारी और बाकी 9 दूसरी पारी में लगाए थे। कोहली ने 28 में से 13 पहली और 15 दूसरी पारी में लगाए हैं।

ऐसा है सचिन और विराट का टेस्ट मैच में रिकॉर्ड

टेस्ट मैचसचिन का प्रदर्शनविराट का प्रदर्शन
01-10577 रन/एक शतक703 रन/2 शतक
11-20 508 रन/3 शतक 532 रन/2 शतक
21-30878 रन/3 शतक 876 रन/4 शतक
31-40697 रन/3 शतक 751 रन/3 शतक
41-50778/2 शतक 819/2 शतक
51-60906 रन/4 शतक 973 रन/4 शतक
61-701036 रन/5 शतक 1378 रन/6 शतक
71-801177 रन/4 शतक 755 रन/2 शतक
81-901038 रन/4 शतक 714 रन/2 शतक
91-100810 रन/2 शतक 472 रन/कोई शतक नहीं