Under 19 World Cup 2026 Points Table: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में 23 जनवरी को दो मैच खेले गए जिसमें ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार तीसरी जीत रही और ये टीम 6 अंक के साथ अब ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर ही है और सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश का सामना यूएसके के साथ हुआ और इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली और इस टीम को 2 अंक मिले। बांग्लादेश अब 3 अंक के साथ अगले दौर के लिए क्वालिफाई करने के करीब है और ग्रुप बी की अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई। ग्रुप बी की अंकतालिका में पहले स्थान पर 4 अंक के साथ भारत मौजूद है।

इस सीजन में ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, ग्रुप बी से भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड, ग्रुप सी से इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे जबकि ग्रुप डी से अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

बांग्लादेश-यूएसए मैच के बाद अंकतालिका

ग्रुप ए की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया33062.929
श्रीलंका32141.113
आयरलैंड3122-1.005
जापान3030-2.408

ग्रुप बी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
भारत22042.025
बांग्लादेश31130.327
न्यूजीलैंड20020
यूएसए3021-1.72

ग्रुप सी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
इंग्लैंड33062.87
पाकिस्तान32140.651
जिम्बाब्वे3021-2.916
स्कॉटलैंड3021-2.986

ग्रुप डी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
अफगानिस्तान33062.487
वेस्टइंडीज32140.23
साउथ अफ्रीका31221.64
तंजानिया3030-5.446

बांग्लादेश-यूएसए मैच के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
बेन मेयस33288144134.582412
जेसन रोल्स33269134.5114.962310
ह्यूगो केली3320020062.5161
विरान चामुदिथा3319966.33125.95271
स्टीवन होगन3315879100151

बांग्लादेश-यूएसए मैच के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवर्सबॉलविकेटऔसतरन4 विकेट5 विकेट
नूरिस्तानी उमरजई324144107.67611
अली राजा32816899.898910
शाक्वान बेले325150813.510801
विल बायरोम216.510176.574601
अल फहद322.2134714.4310101